Home » Breaking News » Today News Live Update 28 April 2025: Then 24 Naxalites surrendered
छिंदवाड़ा-
महामंडलेश्वर अजय रामदास गिरफ्तार
छग की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कहा
उनके लेटर हेड पर फर्जी तरीके से पत्र लिखा गया था
छग के विधायकों और कई लोगों को पत्र लिखा गया था
2019 में रायपुर और भोपाल पुलिस में शिकायत की गई थी
मामले में पुलिस ने जांच की है
भिलाई-
स्वीमिंग के नेशनल प्लेयर्स को प्रेक्टिस करने से रोका
पेरेंट्स के सामने की गाली-गलौज
बच्चो को परेशान करने बदला टाइमिंग
दोपहर में दिया प्रेक्टिस का टाइम
BSP के लिए कई मेडल जीते है प्लेयर्स
भिलाई क्लब के ट्रेजरर और DGM का कारनामा
रायपुर ब्रेकिंग
लक्षिता मीरानिया की पढ़ाई का खर्च उठाएगी स्कूल प्रबंधन
स्वर्गीय दिनेश मीरानिया की बेटी है लक्षिता
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे स्वर्गीय दिनेश मीरानिया
कक्षा 9 से 12 तक सारा खर्च स्कूल प्रबंधन वहन करेगा
Rkc स्कूल की छात्रा है लक्षिता
टी एस सिंहदेव ने दी जानकारी
जबलपुर-
वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता से मारपीट मामला
SP ने तिलवारा थाने के 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
हेड कांस्टेबल जय शंकर चौहान, कांस्टेबल अजय बघेल सस्पेंड
शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने की थी मारपीट
BJYM नेता पवन शर्मा ने उच्च अधिकारियों से की थी शिकायत
बहराइच (उत्तर प्रदेश): एसपी बहराइच आर.एन. सिंह ने बताया, "नेपाल के साथ सीमावर्ती इलाकों में 89 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं। इस अभियान में चिन्हिकरण की कार्रवाई भी साथ-साथ चल रही है। विधिपूर्ण तरीके से संचालित नहीं किए जा रहे मदरसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज 3 मदरसे सील किए गए हैं।"
#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से… pic.twitter.com/VRLtJhQerx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से संविधान को तार-तार कर रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है और हम लगातार ये करते रहेंगे।"
#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से… pic.twitter.com/VRLtJhQerx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
श्रीनगर: अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकीवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए। तो मैंने सोचा कि कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न जाऊं, मैं जरूर कश्मीर जाऊंगा और मुझे यहां आकर ये लोगों से कहना होगा...इसलिए मैं बाकि देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमें यहां आना चाहिए क्योंकि अगर हम नहीं आए तो आतंकवादियों का उद्देश्य सफल हो जाएगा। हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते हैं। ये पहली बार हुआ है कि उन्होंने कश्मीर से पूरे देश और दुनिया को संदेश या धमकाया है कि आप लोग यहां न आए। तो 6 लोग आकर 140 करोड़ लोगों को धमकाएंगे तो ऐसा तो नहीं हो सकता है। हम नहीं डरेंगे...मैं सभी से अपील करूंगा आप सब यहां जरूर आए।'
उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां पर कोई पर्सनल सिक्योरिटी नहीं लेकर आया हूं मैं अपने 2-3 दोस्त के साथ यहां आया हूं। मेरी कोई शूटिंग यहां नहीं चल रही है और न कोई फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके पब्लिसिटी के लिए मैं यहां आया हूं। ऐसा कोई ट्रैवल एजेंसी भी नहीं जिसने मुझे यहां आने के लिए पैसे दिए हो क्योंकि हम फिल्म वाले है तो तुरंत लोग कुछ न कुछ सोच लेते हैं...बिल्कुल यहां सुरक्षित माहौल है 90% लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी लेकिन 10% लोग यहां पर और वे अपने घर वालों को बता रहे हैं कि वह सुरक्षित हैं और वे बहुत अच्छी तरह घूम रहे हैं तो ये 10% जल्द ही 100% हो जाए...'
#WATCH श्रीनगर: अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकीवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए। तो मैंने सोचा कि कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न… pic.twitter.com/qsX1gh4Fz4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
ग्वालियर
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार,
ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर बोल....
आप देखिए, इनके समय में जब इंदिरा गांधी जिंदा थी, तो एक आवाज हर स्टेशन पर आती थी, को अटैची मिले, संदिग्ध वस्तु मिले तो सूचना देना, पहले आंतकी सीने पर गोली मारते थे,
पहलगाम की घटना अपवाद स्वरूप हुई है, इसका बड़ा जबाब मोदी सरकार जरूर देगीं- प्रधुम्न सिंह तोमर
इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक पर चाकुओं से हमला
कैब ड्राइवर से हुआ था मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय का विवाद
विवाद के दौरान कैब ड्राइवर ने रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला कर दिया
चाकू के तीन घाव लगे है रवि विजयवर्गीय को, इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया
पुलिस ने आरोपी कैब चालक शैलेश अहिरवार को किया गिरफ्तार
बच्चों के लिए घर से स्टेशन जाने के लिए रवि विजयवर्गीय ने बुक की थी कैब
ज्यादा लगेज होने को लेकर हुआ था विवाद, जिसमें रवि विजयवर्गीय को चालक ने चाकू मार दिए
पलासिया थाना क्षेत्र का मामला
शिमला (हिमाचल प्रदेश): पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये विषय राजनीति का नहीं है। ये विषय देश की आंतरिक सुरक्षा का है। कांग्रेस की CWC की बैठक में भी ये बात कही गई है कि इस विषय पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन लोगों में आक्रोश है। मामला NIA ने अपने हाथ में लिया है इसलिए ये भी देखना होगा कि इतना बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर कैसे हुआ..."
#WATCH शिमला (हिमाचल प्रदेश): पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये विषय राजनीति का नहीं है। ये विषय देश की आंतरिक सुरक्षा का है। कांग्रेस की CWC की बैठक में भी ये बात कही गई है कि इस विषय पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के साथ… pic.twitter.com/tqsFyd7Mcf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
इंदौर : देवास रेप पीड़िता को इंदौर के MYH हॉस्पिटल में किया भर्ती...
भोराला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता रात से थी गायब...
पीड़िता से मिलने बीजेपी विधायक राजेश सोनकर भी पहुंचे...
MYH हॉस्पिटल में पीड़िता का इलाज़ जारी...
मंदसौर
कार कुएं में गिरने का मामला
हादसे में 12 लोगों की हुई थी मौत
4 लोगो को जिंदा बचाने वाले की संवेदना व्यक्त की
सीएम मोहन यादव ने की संवेदना व्यक्त
मृतक मनोहर सिंह को सम्मान देंगे-सीएम
परिवार के किसी भी एक सदस्य सरकारी नौकरी देने की बात कही
अंबिकापुर- नगर निगम की सामान्य सभा शुरू
नई निगम सरकार की पहली सामान्य सभा हो रही आयोजित
काली पट्टी पहनकर पहुंचे विपक्षी पार्षद
महापौर के बयान को लेकर जताया विरोध
महापौर बनते ही मंजूषा भगत ने दिया था विवादित बयान
खुद को बताया था पहली हिन्दू महापौर
बीजापुर- ऑपरेशन अपडेट
छग- तेलंगाना बॉर्डर पर अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग की खबर
बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर के 2 और पहाड़ियों में फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबर
पेरमपल्ली और सेमलडोडी के पहाड़ियों में सुबह से फायरिंग की खबर
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सातवें दिन भी लागातार जारी
कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा की पहाड़ी पर जवान तैनात
नक्सली कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे टॉप नक्सलियों के छुपे होने की आशंका
जबलपुर
वाहन चेकिंग के दौरान अधिवक्ता और पुलिस कर्मी में विवाद का मामला
वकीलों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव कर जताया विरोध
साथी अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से नाराज़ है वकील
पुलिस अधिकारियों ने वकीलों को जांच कर कार्यवाई करने का दिया भरोसा
कल वाहन चेकिंग के दौरान वकील और पुलिस कर्मी में हुआ था विवाद
बुरहानपुर-
सिंधिबस्ती में दो परिवार के बीच विवाद
बच्चों के क्रिकेट खेलने की बात पर विवाद
दोनों परिवार के करीब 10 लोग घायल
जिला अस्पताल में भी जमकर हुई मारपीट
दोनों परिवार के लोगों पर मामला दर्ज
लालबाग थाना इलाके का मामला
कटनी-
ABVP ने सेंट पॉल स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन
स्कूल फीस बढ़ोतरी और धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर किया प्रदर्शन
7 दिन में मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
हिंदू धर्म के कार्यक्रम न कराए जाने पर ABVP का विरोध प्रदर्शन
भोपाल
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी..
सोशल मीडिया पोस्ट मे लिखा मे कल मसूद को मार दूंगा..
समर्थकों ने शाहजहानाबाद थाने में FIR कराई दर्ज..
हालांकि धमकी में सिर्फ "मसूद" शब्द का उल्लेख..
सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर धमकी..
पोस्ट में लिखा
देश हित में मारना मारना पसंद है मुझे.. जो नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं..
चिरमिरी
पहलगाम से वापस घर पहुंचे 3 पर्यटक
पूर्व पार्षद शिवांस जैन,पत्नी श्रेया जैन और बेटा पहुंचे
आतंकी हमले से बचकर घर पहुंचे
हमले के दौरान उसी इलाके पर थे मौजूद
IBC24 से खास बातचीत में बताई आपबीती
सरकार पर कोई मदद नही करने की कही बात
विमान सेवाओ की सेवा को लेकर जताई नाराजगी
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं का शोषण मामला..
पुलिस ने निकाला अब तक पकड़े गए आरोपियों का जुलूस..
फरहान, साहिल, साज का निकाला जुलूस....
पुलिस ने पेश किया कोर्ट में, पुलिस लेगी तीनो की रिमांड...
अली को भी जल्द पेश करेगी पुलिस...
बीजापुर -
छग- तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
शांतिवार्ता समिति ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
CM से शांतिवार्ता पर केंद्र सरकार से युद्धविराम के लिए मनाने का आग्रह किया
केंद्र सरकार से नक्सलियों से शांति वार्ता करने की पहल करने की अपील
शांति वार्ता समिति के संयोजक जज के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- मंत्रियों से चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे
ग्वालियर
कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली',
प्रदेश कांगेस चीफ जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद,
फूलबाग मैदान में हो रही सभा,
ED, CBI, चुनाव आयोग समेत, महिलाओं, आदिवासियों के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार को घेर रही कांगेस।
श्योपुर-
श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने को लेकर दो पक्ष भिड़े
विवाद में जाटव पक्ष पर एक समुदाय ने किया पथराव
रावत और जाटव समुदाय के बीच हुआ विवाद
विवाद के बाद शव रखकर जाट समुदाय ने किया चक्का जाम
आरोपियों पर FIR और अंतिम संस्कार के भूमि की मांग को लेकर अड़े
प्रशासन मौके पर, बीरपुर थाना क्षेत्र के शायरदा पंचायत का मामला
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं का शोषण मामला
पुलिस ने आरोपी अली को किया गिरफ्तार..
भोपाल की निजामुद्दीन कालोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर छुपा था अली.
छात्राओं के रेप, वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोपी है अली..
गैर मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घर से पुलिस ने पकड़ा...
मामला सामने आने के बाद से छुपा था प्रेमिका के घर में...
मामलें में चौथी गिरफ्तारी...
Today News Live Update 28 April 2025: राष्ट्रपति भवन में आज पद्म पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर 71 विभूतियों को सम्मानित करेंगी। राष्ट्रपति चार हस्तियों को पद्म भूषण और दस को पद्म विभूषण से नवाजेंगी, जबकि 57 व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह का दूसरा चरण अगले महीने आयोजित होगा, जिसमें शेष 68 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष कुल 139 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था। इनमें 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं। 13 विभूतियों को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा, सुजुकी मोटर्स के ओसामु सुजुकी और वरिष्ठ राजनेता मनोहर जोशी के नाम प्रमुख हैं। इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं और 10 विदेशी नागरिक, एनआरआई, पीआईओ तथा ओसीआई श्रेणी के व्यक्ति भी शामिल हैं। सम्मानित व्यक्तियों की पूरी सूची नीचे दी गई है।
Read More : Petrol Diesel Price Today News: 7 रुपए महंगा हुआ डीजल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आई झटका देने वाली खबर
Today News Live Update 28 April 2025: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच, सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच राफेल एम (रफाल) मरीन फाइटर जेट्स की डील बेहद अहम है। यह सौदा करीब 63 हजार करोड़ रुपये का है। नए विमानों की आपूर्ति के बाद भारत के पास अब राफेल विमानों की संख्या 62 हो जाएगी। पहले यह तय हुआ था कि इस सौदे पर फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू हस्ताक्षर करेंगे, लेकिन हाल ही में पहलगाम नरसंहार के बाद उन्होंने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। हालांकि, सौदा टलने की संभावना नहीं है। अब, फ्रांस के दिल्ली स्थित राजदूत भारत की ओर से इस डील पर हस्ताक्षर करेंगे। राफेल एम फाइटर जेट्स के सौदे पर सोमवार को मुहर लगेगी। इस सौदे के तहत भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन वर्जन विमानों का समझौता होगा। फ्रांस के राजदूत और भारत के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस पर हस्ताक्षर करेंगे। इस महीने की 9 तारीख को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने इस सौदे को मंजूरी दी थी।
Today News Live Update 28 April 2025: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में प्रमुख विषय पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा होगी। विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिसमें इस हमले की कड़ी निंदा की जाएगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस हमले पर विधानसभा में जवाब देंगे और इस घटना के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की दुखद मौत हो गई थी, जिसने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया। विधानसभा सत्र में यह मुद्दा केंद्र बिंदु बनेगा और सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था और आतंकवाद के खिलाफ राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है।
छिंदवाड़ा-
महामंडलेश्वर अजय रामदास गिरफ्तार
छग की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कहा
उनके लेटर हेड पर फर्जी तरीके से पत्र लिखा गया था
छग के विधायकों और कई लोगों को पत्र लिखा गया था
2019 में रायपुर और भोपाल पुलिस में शिकायत की गई थी
मामले में पुलिस ने जांच की है
भिलाई-
स्वीमिंग के नेशनल प्लेयर्स को प्रेक्टिस करने से रोका
पेरेंट्स के सामने की गाली-गलौज
बच्चो को परेशान करने बदला टाइमिंग
दोपहर में दिया प्रेक्टिस का टाइम
BSP के लिए कई मेडल जीते है प्लेयर्स
भिलाई क्लब के ट्रेजरर और DGM का कारनामा
रायपुर ब्रेकिंग
लक्षिता मीरानिया की पढ़ाई का खर्च उठाएगी स्कूल प्रबंधन
स्वर्गीय दिनेश मीरानिया की बेटी है लक्षिता
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे स्वर्गीय दिनेश मीरानिया
कक्षा 9 से 12 तक सारा खर्च स्कूल प्रबंधन वहन करेगा
Rkc स्कूल की छात्रा है लक्षिता
टी एस सिंहदेव ने दी जानकारी
जबलपुर-
वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता से मारपीट मामला
SP ने तिलवारा थाने के 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
हेड कांस्टेबल जय शंकर चौहान, कांस्टेबल अजय बघेल सस्पेंड
शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने की थी मारपीट
BJYM नेता पवन शर्मा ने उच्च अधिकारियों से की थी शिकायत
बहराइच (उत्तर प्रदेश): एसपी बहराइच आर.एन. सिंह ने बताया, "नेपाल के साथ सीमावर्ती इलाकों में 89 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं। इस अभियान में चिन्हिकरण की कार्रवाई भी साथ-साथ चल रही है। विधिपूर्ण तरीके से संचालित नहीं किए जा रहे मदरसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज 3 मदरसे सील किए गए हैं।"
#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से… pic.twitter.com/VRLtJhQerx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से संविधान को तार-तार कर रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है और हम लगातार ये करते रहेंगे।"
#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से… pic.twitter.com/VRLtJhQerx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
श्रीनगर: अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकीवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए। तो मैंने सोचा कि कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न जाऊं, मैं जरूर कश्मीर जाऊंगा और मुझे यहां आकर ये लोगों से कहना होगा...इसलिए मैं बाकि देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमें यहां आना चाहिए क्योंकि अगर हम नहीं आए तो आतंकवादियों का उद्देश्य सफल हो जाएगा। हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते हैं। ये पहली बार हुआ है कि उन्होंने कश्मीर से पूरे देश और दुनिया को संदेश या धमकाया है कि आप लोग यहां न आए। तो 6 लोग आकर 140 करोड़ लोगों को धमकाएंगे तो ऐसा तो नहीं हो सकता है। हम नहीं डरेंगे...मैं सभी से अपील करूंगा आप सब यहां जरूर आए।'
उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां पर कोई पर्सनल सिक्योरिटी नहीं लेकर आया हूं मैं अपने 2-3 दोस्त के साथ यहां आया हूं। मेरी कोई शूटिंग यहां नहीं चल रही है और न कोई फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके पब्लिसिटी के लिए मैं यहां आया हूं। ऐसा कोई ट्रैवल एजेंसी भी नहीं जिसने मुझे यहां आने के लिए पैसे दिए हो क्योंकि हम फिल्म वाले है तो तुरंत लोग कुछ न कुछ सोच लेते हैं...बिल्कुल यहां सुरक्षित माहौल है 90% लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी लेकिन 10% लोग यहां पर और वे अपने घर वालों को बता रहे हैं कि वह सुरक्षित हैं और वे बहुत अच्छी तरह घूम रहे हैं तो ये 10% जल्द ही 100% हो जाए...'
#WATCH श्रीनगर: अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकीवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए। तो मैंने सोचा कि कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न… pic.twitter.com/qsX1gh4Fz4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
ग्वालियर
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार,
ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर बोल....
आप देखिए, इनके समय में जब इंदिरा गांधी जिंदा थी, तो एक आवाज हर स्टेशन पर आती थी, को अटैची मिले, संदिग्ध वस्तु मिले तो सूचना देना, पहले आंतकी सीने पर गोली मारते थे,
पहलगाम की घटना अपवाद स्वरूप हुई है, इसका बड़ा जबाब मोदी सरकार जरूर देगीं- प्रधुम्न सिंह तोमर
इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक पर चाकुओं से हमला
कैब ड्राइवर से हुआ था मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय का विवाद
विवाद के दौरान कैब ड्राइवर ने रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला कर दिया
चाकू के तीन घाव लगे है रवि विजयवर्गीय को, इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया
पुलिस ने आरोपी कैब चालक शैलेश अहिरवार को किया गिरफ्तार
बच्चों के लिए घर से स्टेशन जाने के लिए रवि विजयवर्गीय ने बुक की थी कैब
ज्यादा लगेज होने को लेकर हुआ था विवाद, जिसमें रवि विजयवर्गीय को चालक ने चाकू मार दिए
पलासिया थाना क्षेत्र का मामला
शिमला (हिमाचल प्रदेश): पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये विषय राजनीति का नहीं है। ये विषय देश की आंतरिक सुरक्षा का है। कांग्रेस की CWC की बैठक में भी ये बात कही गई है कि इस विषय पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन लोगों में आक्रोश है। मामला NIA ने अपने हाथ में लिया है इसलिए ये भी देखना होगा कि इतना बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर कैसे हुआ..."
#WATCH शिमला (हिमाचल प्रदेश): पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये विषय राजनीति का नहीं है। ये विषय देश की आंतरिक सुरक्षा का है। कांग्रेस की CWC की बैठक में भी ये बात कही गई है कि इस विषय पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के साथ… pic.twitter.com/tqsFyd7Mcf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
इंदौर : देवास रेप पीड़िता को इंदौर के MYH हॉस्पिटल में किया भर्ती...
भोराला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता रात से थी गायब...
पीड़िता से मिलने बीजेपी विधायक राजेश सोनकर भी पहुंचे...
MYH हॉस्पिटल में पीड़िता का इलाज़ जारी...
मंदसौर
कार कुएं में गिरने का मामला
हादसे में 12 लोगों की हुई थी मौत
4 लोगो को जिंदा बचाने वाले की संवेदना व्यक्त की
सीएम मोहन यादव ने की संवेदना व्यक्त
मृतक मनोहर सिंह को सम्मान देंगे-सीएम
परिवार के किसी भी एक सदस्य सरकारी नौकरी देने की बात कही
अंबिकापुर- नगर निगम की सामान्य सभा शुरू
नई निगम सरकार की पहली सामान्य सभा हो रही आयोजित
काली पट्टी पहनकर पहुंचे विपक्षी पार्षद
महापौर के बयान को लेकर जताया विरोध
महापौर बनते ही मंजूषा भगत ने दिया था विवादित बयान
खुद को बताया था पहली हिन्दू महापौर
बीजापुर- ऑपरेशन अपडेट
छग- तेलंगाना बॉर्डर पर अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग की खबर
बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर के 2 और पहाड़ियों में फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबर
पेरमपल्ली और सेमलडोडी के पहाड़ियों में सुबह से फायरिंग की खबर
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सातवें दिन भी लागातार जारी
कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा की पहाड़ी पर जवान तैनात
नक्सली कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे टॉप नक्सलियों के छुपे होने की आशंका
जबलपुर
वाहन चेकिंग के दौरान अधिवक्ता और पुलिस कर्मी में विवाद का मामला
वकीलों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव कर जताया विरोध
साथी अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से नाराज़ है वकील
पुलिस अधिकारियों ने वकीलों को जांच कर कार्यवाई करने का दिया भरोसा
कल वाहन चेकिंग के दौरान वकील और पुलिस कर्मी में हुआ था विवाद
बुरहानपुर-
सिंधिबस्ती में दो परिवार के बीच विवाद
बच्चों के क्रिकेट खेलने की बात पर विवाद
दोनों परिवार के करीब 10 लोग घायल
जिला अस्पताल में भी जमकर हुई मारपीट
दोनों परिवार के लोगों पर मामला दर्ज
लालबाग थाना इलाके का मामला
कटनी-
ABVP ने सेंट पॉल स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन
स्कूल फीस बढ़ोतरी और धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर किया प्रदर्शन
7 दिन में मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
हिंदू धर्म के कार्यक्रम न कराए जाने पर ABVP का विरोध प्रदर्शन
भोपाल
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी..
सोशल मीडिया पोस्ट मे लिखा मे कल मसूद को मार दूंगा..
समर्थकों ने शाहजहानाबाद थाने में FIR कराई दर्ज..
हालांकि धमकी में सिर्फ "मसूद" शब्द का उल्लेख..
सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर धमकी..
पोस्ट में लिखा
देश हित में मारना मारना पसंद है मुझे.. जो नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं..
चिरमिरी
पहलगाम से वापस घर पहुंचे 3 पर्यटक
पूर्व पार्षद शिवांस जैन,पत्नी श्रेया जैन और बेटा पहुंचे
आतंकी हमले से बचकर घर पहुंचे
हमले के दौरान उसी इलाके पर थे मौजूद
IBC24 से खास बातचीत में बताई आपबीती
सरकार पर कोई मदद नही करने की कही बात
विमान सेवाओ की सेवा को लेकर जताई नाराजगी
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं का शोषण मामला..
पुलिस ने निकाला अब तक पकड़े गए आरोपियों का जुलूस..
फरहान, साहिल, साज का निकाला जुलूस....
पुलिस ने पेश किया कोर्ट में, पुलिस लेगी तीनो की रिमांड...
अली को भी जल्द पेश करेगी पुलिस...
बीजापुर -
छग- तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
शांतिवार्ता समिति ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
CM से शांतिवार्ता पर केंद्र सरकार से युद्धविराम के लिए मनाने का आग्रह किया
केंद्र सरकार से नक्सलियों से शांति वार्ता करने की पहल करने की अपील
शांति वार्ता समिति के संयोजक जज के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- मंत्रियों से चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे
ग्वालियर
कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली',
प्रदेश कांगेस चीफ जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद,
फूलबाग मैदान में हो रही सभा,
ED, CBI, चुनाव आयोग समेत, महिलाओं, आदिवासियों के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार को घेर रही कांगेस।
श्योपुर-
श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने को लेकर दो पक्ष भिड़े
विवाद में जाटव पक्ष पर एक समुदाय ने किया पथराव
रावत और जाटव समुदाय के बीच हुआ विवाद
विवाद के बाद शव रखकर जाट समुदाय ने किया चक्का जाम
आरोपियों पर FIR और अंतिम संस्कार के भूमि की मांग को लेकर अड़े
प्रशासन मौके पर, बीरपुर थाना क्षेत्र के शायरदा पंचायत का मामला
भोपाल
टीआईटी कालेज छात्राओं का शोषण मामला
पुलिस ने आरोपी अली को किया गिरफ्तार..
भोपाल की निजामुद्दीन कालोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर छुपा था अली.
छात्राओं के रेप, वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोपी है अली..
गैर मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घर से पुलिस ने पकड़ा...
मामला सामने आने के बाद से छुपा था प्रेमिका के घर में...
मामलें में चौथी गिरफ्तारी...