Raipur Traffic Police Route Map : राजधानी वासी सावधान! कल इन सड़कों पर बंद रहेगा आवागमन, शपथ ग्रहण से पहले रायपुर पुलिस ने जारी किया रुट मैप

Raipur Traffic Police Route Map : सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने निम्नानुसार मार्ग और पार्किंग व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 04:58 PM IST

Two government employees on election duty die in Karnataka

रायपुर : Raipur Traffic Police Route Map : 13 दिसंबर यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सांइस कालेज मैदान रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री मण्डल के सदस्य के साथ कई राज्यों के सीएम और राज्य के अनेक जिलों से विशिष्ठ व्यक्तियों के साथ ही साथ भारी संख्या में आमजन शामिल होंगे। इस दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने निम्नानुसार मार्ग और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है :-

MIP PARKING (मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति) :- कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अति. विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हे MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें :  Rajasthan New CM: भाजपा ने राजस्थान में भी दिया चौकाने वाला नाम, भजन लाल शर्मा होंगे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

FAMILY PARKING ( मंत्री व विधायकों के परिजन):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डीडीयू ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING(सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04):- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हे सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 एवं यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING (सेक्टर 02 एवं 03 पार्किंग) :-  कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हे सेक्टर-02 एवं सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 एवं यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें : Two Deputy CM in Rajasthan: राजस्थान में सीएम बाद अब दो डिप्टी सीएम का ऐलान, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने उममुख्मंत्री 

मीडिया पार्किंग:-

Raipur Traffic Police Route Map : सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिण्ट मिडिया के वाहन एनआईटी परिसर में वाहन पार्क करेंगे।

उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग व पार्किंग निर्धारित किया गया है:-

01. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें : Oath Ceremony Of CM Vishnu Deo Sai : प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी का लेंगे जायजा 

Raipur Traffic Police Route Map : 02. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

03. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

04. गरियाबंद-धमतरी उपरोक्त जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

05. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें : CM Vishnu Deo Sai Big Statement: शपथ लेने से पहले ही फायर मोड में सीएम साय, उमेश पटेल को करारा जवाब देते हुए कहा- सबूत जेब में लेकर चलने वाले 5 साल क्या किए?

Raipur Traffic Police Route Map : 06. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp