ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता, जारी हुआ नया सर्कुलर, अब इतना चुकाना होगा पैसा

AC-3 ka kiraya ghata: सस्ता हुआ ट्रेन के एसी-3 इकोनॉमी कोच का सफर, रेलवे बोर्ड ने यह लिया फैसला, ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 01:03 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 01:03 PM IST

AC-3 ka kiraya ghata: नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें अब एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें उन्होंने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है। इसकी वजह से एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया एसी थ्री कोच से कम हो जाएगा। बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है।

पिछले साल बढ़ा था किराया

AC-3 ka kiraya ghata: अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक कमर्शल सर्कुलर जारी किया था, जिसमें एसी थ्री इकोनॉमी कोच और एसी थ्री कोच का किराया बराबर कर दिया था। हालांकि, पहले इकोनॉमी कोच में कंबल और चादर नहीं दी जाती थीं, लेकिन पिछले साल यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगी। 21 मार्च को रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है।

बर्थ की चौड़ाई होती है कम

AC-3 ka kiraya ghata: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एसी थ्री कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि एसी थ्री इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है। ऐसा इसलिए हो पाता है, क्योंकि एसी थ्री कोच की अपेक्षा एसी थ्री इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है। सर्कुलर के मुताबिक किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले ही तरफ कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें- अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, जानें वजह

ये भी पढ़ें- “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के पोस्टर ने मचाया बवाल, 100 लोगों पर FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें