रायपुर। Political News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद के सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की है। आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद में 43 नेताओं को जगह दी गई है, जबकि 39 सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
Political News: इस सूची में छत्तीसगढ़ से कुल आठ आदिवासी कांग्रेस नेताओं को जगह दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश से उमंग सिंघार,ओंकार सिंह मरकाम, बाला बच्चन और विक्रांत भूरिया को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि जेल में बंद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए आदिवासी सलाहकार परिषद का भी ऐलान किया है। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के 19 नेताओं को जगह दी गई है।