#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2022 : वर्षा देवांगन ने 12वीं बोर्ड में रायपुर जिले में किया टॉप, खेती के क्षेत्र में कुछ खास करने की है ख्वाहिश, सीएम भूपेश ने किया सम्मानित
#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2022 : वर्षा देवांगन ने 12वीं बोर्ड में रायपुर जिले में किया टॉपः Varsha Devangan topped the 12th board in Raipur district
रायपुरः अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष भी प्रदेश टॉपर बेटी-बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में रायपुर जिले की वर्षा देवांगन ने अपना परचम लहराया है। कड़ी मेहनत से वर्षा देवांगन ने कृषि ग्रुप में 471 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके इस मेहनत के लिए IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।
वर्षा का सपना खेती के क्षेत्र में कुछ करूं ऐसा कि दुनिया के काम आए
वर्षा कहती है कि मैं अपना कोई रोल मॉडल नहीं बनाती। मैं ऐसा करके दिखाऊंगी कि खुद ही खुद की रोल मॉडल बन सकूं। मेरे पापा और मम्मी प्रायवेट नौकरी करते हैं। मेरी पढ़ाई में कोई कमी न रहे इसके लिए मां बचे समय में सिलाई-कढ़ाई-बुनाई का काम भी करती हैं। किराए के घर में रहते हैं। मैं चाहती हूं खेती के क्षेत्र में कुछ बड़ा करूं। मैंने दसवीं बोर्ड में भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मेरा लक्ष्य था कि तब भी टॉपर बनूं, लेकिन उस वक्त संभवतः डेस्टिनी में नहीं था। अब लेकिन मेरे भाग्य ने भी मेहनत के सामने झुकना ठीक समझा। अगर मैं उस समय भाग्य के आगे हथियार डाल देती तो आज मैं टॉपर नहीं बन पाती। इसलिए हर कोई को अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। मेरा दिल से मानना है कि कहीं आप पिछड़ जाते हो तो यह मानो कि आपको दोबारा से उतनी ही मेहनत करके फिर उठ खड़े होना है। मैंने पढ़ाई की बहुत करीने से नीति बनाई। हर विषय, टॉपिक को समझकर पढ़ा। अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा। मैं पढ़ाई सिर्फ तक सीमित नहीं रखना चाहती। इसलिए स्पोर्ट्स को मैंने अपनी हॉबी बना रखा है। खो-खो, कबड्डी के अलावा हैंडबॉल मेरे प्रिय खेल हैं। हैंडबॉल में तो मैं जिला स्तर तक खेल चुकी हूं। स्पोर्ट्स में मुझे कई सारे प्रोत्साहन मिले हैं। इनाम भी मिले हैं। इसलिए फोकस है कि पढ़ाई और खेल दोनों के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ना है। आईबीसी-24 चैनल जरूर देखती हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि प्रदेश की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप स्कीम में मैं भी एक हूं।

Facebook



