बिना PUC वाहन चलाते पकड़ाए तो होगी 6 महीने की जेल या 10 हजार रुपए जुर्माना, यहां परिवहन विभाग ने जारी किया निर्देश

बिना PUC वाहन चलाते पकड़ाए तो होगी 6 महीने की जेल या 10 हजार रुपए जुर्माना! Vehicle owners should carry pollution control certificates or face punishment: Delhi Transport Department

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा है कि तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होने समेत दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए वाहन मालिकों को वैध ‘प्रदूषण नियंत्रण’ प्रमाण पत्र (पीयूसी) लेकर चलना चाहिए।

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 8 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

परिवहन विभाग की ओर से रविवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि वैध पीयूसी के बिना पकड़े जाने पर वाहन मालिकों को छह महीने जेल की सजा या 10 हजार रुपये जुर्माना या दोनों भुगतना पड़ सकता है।

Read More: घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, अगर आपके पास भी है मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर किए ये नोट, जानिए डिटेल

इसके अलावा तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया, “दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के साथ ही वाहन चलाएं।”

Read More: पूर्व विधायक राजिन्दर पाल सिंह भाटिया के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया दुख

वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण कारक तत्वों जैसे कार्बन डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए उनकी नियमित जांच की जाती है जिसके बाद पीयूसी दिया जाता है।

Read More कोंडागांव सड़क हादसे में अब तक 9 की मौत, BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जताया दुख