Reported By: Vivek Pataiya
,Bhopal News, image source: ibc24
Bhopal News: भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। (Waqf Board Chairman Aleem Qureshi arrested) पुलिस के अनुसार कुरैशी पर वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों में फर्जीवाड़ा करने और गलत दस्तावेज तैयार करने के गंभीर आरोप हैं।
जानकारी के मुताबिक अलीम कुरैशी मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ था, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उसे पहले ही निलंबित किया जा चुका था। (Waqf Board Chairman Aleem Qureshi arrested) पुलिस जांच में सामने आया है कि वक्फ बोर्ड एमपी से जुड़े कई मामलों में दस्तावेजों में हेरफेर कर अवैध लाभ लेने का प्रयास किया गया।
गिरफ्तारी के बाद कुरैशी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। (Waqf Board Chairman Aleem Qureshi arrested) पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों से जुड़े वक्फ मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
फिलहाल शाहजहानाबाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।