Yogi Adityanath Speech in kawardha: ‘कांग्रेसियों के दिमाग में गोबर भर गया कि गोबर का ही कर डाला घोटाला’, कवर्धा में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे सीएम योगी
'कांग्रेसियों के दिमाग में गोबर भर गया कि गोबर का ही कर डाला घोटाला', कवर्धा में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे सीएम योगी Yogi Adityanath Speech in kawardha
Yogi Adityanath Speech in kawardha
कर्वधा। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दी है। आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ दौरा है। एक ओर पीएम मोदी ने दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बस्तर का दौरा किए। इसके अलावा आज सीएम योगी ने भी कवर्धा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए जितनी शख्त केंद्र की सरकार है उतनी ही साफ्ट भ्रष्टाचारियों के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार है। पांच सालों में भूपेश बघेल की नतृत्व में कांग्रेस सरकार ने विकास तो नहीं कराया। नौ जवानों को नौकरी तो नहीं दी, यहां की बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था तो नहीं किया। व्यापारियों और किसानों को उत्पीड़न भी किया। राम भक्तों पर लाठी चार्ज भी करते रहे। भ्रष्टाचार की एक एक कड़ी को जोड़ करके आज उन्होंने फिर भी कांग्रेस की अपनी परंपरा और संस्कारों की लुप एक भ्रष्टाचार की माला तैयार कर दी।
उन्होंने आगे कहा कि यहां शराब घोटाला होता है। यहां कोयला घोटाला होता है। यहां खनन में घोटाला होता है। और घोटाले युवाओं की भर्ती में भी होती है। सीएम योगी ने कहा कि हमने तो बिहार में चारा घोटाला सुना था। अब तो हम छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला सुन रहे है। उन्होंने कहा कि लालू का चारा यहां गोबर में बदल गया। कांग्रेसियों के दिमाग में गोबर इतना भर गया कि उन्होंने गोबर का ही घोटाला कर डाला।

Facebook



