MP Budget 2025: कांग्रेस विधायक का अनोखा प्रदर्शन, गेहूं की गठरी सिर पर उठाकर पहुचें विधानसभा, सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
कांग्रेस विधायक का अनोख प्रदर्शन...MP Budget 2025: Congress MLA's unique performance, reached the assembly carrying a bundle of wheat on
MP Budget 2025 | Image Source | IBC24
- कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह का प्रदर्शन,
- गेहूं की सूखी फसल सिर पर लेकर पहुंचे शाह,
- सरकार से 2700 रुपए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की मांग,
भोपाल: MP Budget 2025 : मध्यप्रदेश में आज विधनसभा में मोहन सरकार बजट पेश करने जा रही हैं। इस दौरान विधानसभा में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे सूखी गेहूं की फसल सिर पर उठाकर विधानसभा पहुंचे और सरकार से उचित समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की मांग की।
MP Budget 2025 : विधायक अभिजीत शाह ने सरकार से अनुरोध किया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और गेहूं को 2700 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाए। शाह ने गेहूं की खरीद पर अतिरिक्त बोनस देने की भी मांग की, जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके।
MP Budget 2025 : किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और गेहूं को 2700 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाए। शाह ने इस विषय पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया। सरकार की ओर से अभी तक इस मांग को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इस प्रदर्शन से आने वाले समाय में सियासत गर्म होने की संभावना हैं।

Facebook



