Police Transfer-Posting Order: जिले के 161 पुलिसकर्मियों का तबादला.. पांच ASI और 25 हेड कॉन्स्टेबल के भी बदल गये थाने, देखें List

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में सभी प्रभावित पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश दिए गए है।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 12:14 PM IST

CG Police Transfer | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल का आदेश
  • 160 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर
  • पांच एएसआई और 25 हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order News: बलरामपुर: अपराधियों पर लगाम लगाने, जिलों की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसकर्मियों के बीच अनुशासन कायम करने के मकसद से बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के कार्यालय ने जिले के 161 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस सूची में पांच सहायक उपनिरीक्षक और 25 प्रधान आरक्षकों का नाम भी शामिल है।

Read More: Policeman committed suicide: पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड.. ड्यूटी के दौरान किया खुद पर फायर, इस जिले का था निवासी..

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में सभी प्रभावित पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश दिए गए है।

Transfer order 04-Jul-2025 00-16-32 by satya sahu on Scribd

एमपी में 43 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से जुडी एक और खबर आज सुर्ख़ियों में है। दरअसल पिछले दिनों एमपी सरकार के गृहमंत्रालय ने पुलिस विभाग के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी। इस दिशानिर्देश में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नए कायदों का जिक्र किया गया था। इस गाइडलाइंस के लागू होते ही विभाग ने करीब 1100 थानों के 10,482 पुलिसकर्मियों का अलग-अलग थानों में तबादला किये जाने का आदेश जारी किया था।

Police Department Line Attachment News

वही अब जानकारी मिली है कि, 43 पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर रक्षित केंद्रों में पदस्थ कर दिया गया है। सरकार के मुताबिक़ यह फैसला पुलिस थानों की कार्य प्रणाली को निष्पक्ष रखने के लिए की गई कार्रवाई का हिस्सा है। एक साथ बड़े पैमाने पर लाइन अटैच के आदेश के बाद विभाग के दुसरे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

क्या था नया गाइडलाइंस?

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने पिछले दिनों पुलिसिंग से जुड़े रूल्स-रेगुलेशन को कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए थे। नए रेगुलेशन में पुलिसकर्मियों की तैनाती के नियमों को सख्ती से पालन कराये जाने की बात कही गई थी। इसके तहत तय किया गया था कि किसी पुलिसकर्मी को एक ही थाने में कितनों दिनों तक तैनात रखा जा सकता है। इसी तरह यह भी बताया गया था कि पूर्व में तैनात रहे पुलिकर्मियों को फिर से उन्हीं इलाकों में विशेष नियमों के तहत ही तैनाती दी जाएगी।

Read Also: English medium study in govt schools: राज्य के 4 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में शुरू होगी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई.. सरकार ने जारी किया आदेश

1100 थाने हुए थे प्रभावित

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से जुडी एक और खबर आज सुर्ख़ियों में है। दरअसल पिछले दिनों एमपी सरकार के गृहमंत्रालय ने पुलिस विभाग के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी। इस दिशानिर्देश में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नए कायदों का जिक्र किया गया था। इस गाइडलाइंस के लागू होते ही विभाग ने करीब 1100 थानों के 10,482 पुलिसकर्मियों का अलग-अलग थानों में तबादला किये जाने का आदेश जारी किया था।