Big IPS Transfer List Issued: एक साथ 40 IPS अफसरों का तबादला.. बदले गए कई रेंज के IGP.. यहां पुलिस कमिश्नरों में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट

Big IPS Transfer and Posting List Issued: तेलंगाना में भी हैदराबाद पुलिस में कई बड़े तबादले हुए है। ज्यादातर ट्रांसफर हैदराबाद कमिश्नरेट से जुड़े हुए है। इस संबंध में सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 01:25 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 02:04 PM IST

Big IPS Transfer and Posting List Issued || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • यूपी में 20 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
  • तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल
  • कई IGP और DCP के बदले पद

नई दिल्ली: नया साल लगने के साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों के नौकरशाही में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले है। (Big IPS Transfer and Posting List Issued) उम्र के मुताबिक़ जहां आईएएस और आईपीएस को पदोन्नति मिली है तो वही, प्रमोशन के बाद उन्हें नई जगहों पर पदस्थापना दी गई है।

उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में हुए फ़ेरबदल

बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के गृह विभाग ने 20 सीनियर भापुसे अफसरों का तबादला किया गया है। प्रभावित सभी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक स्तर के है। सरकार ने लम्बे वक़्त के बाद कई महत्वपूर्ण रेंज के IGP अफसरों का फेरबदल किया गया है।

इसी तरह तेलंगाना में भी हैदराबाद पुलिस में कई बड़े तबादले हुए है। ज्यादातर ट्रांसफर हैदराबाद कमिश्नरेट से जुड़े हुए है। (Big IPS Transfer and Posting List Issued) इस संबंध में सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है।

उत्तर प्रदेश में 20 अफसरों का तबादला लिस्ट

क्रम अधिकारी का नाम व बैच कहाँ से कहाँ को
1 श्री अमित कुमार, आईपीएस-1995 अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार, उ0प्र0, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स, उ0प्र0, लखनऊ
2 श्री राजकुमार, आईपीएस-1995 अपर पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स, उ0प्र0, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार, उ0प्र0, लखनऊ
3 श्री नवीन अरोरा, आईपीएस-1998 अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, जालौन अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज
4 डॉ. संजीव गुप्ता, आईपीएस-1999 अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, उ0प्र0 पुलिस, लखनऊ
5 श्री अशोक कुमार, आईपीएस-2000 अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के साथ एडीजी पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय उ0प्र0 पुलिस, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ
6 श्री संजय गुप्ता, आईपीएस-2001 अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा उ0प्र0, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उ0प्र0, लखनऊ
7 श्री अतुल कुमार, आईपीएस-2001 अपर पुलिस महानिदेशक / अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
8 श्री सुधीर कुमार, आईपीएस-2002 पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0, लखनऊ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गृह, लखनऊ
9 श्री विक्रांत लवीर राठौर, आईपीएस-2003 पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड, उ0प्र0
10 श्री अरुण मोहन शुक्ल, आईपीएस-2005 पुलिस महानिदेशक, भवन एवं कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ
11 श्री विजय प्रकाश, आईपीएस-2008 पुलिस महानिदेशक / पुलिस उपमहानिदेशक, प्रशिक्षण, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस महानिदेशक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ
12 श्री आनंद कुलकर्णी, आईपीएस-2008 पुलिस महानिदेशक / पुलिस उपमहानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस महानिदेशक, फॉरेंसिक, उ0प्र0, लखनऊ
13 श्री आनंद शर्मा, आईपीएस-2008 पुलिस महानिदेशक / सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, उ0प्र0, लखनऊ

 

क्रम अधिकारी का नाम व बैच कहाँ से कहाँ को
14 डॉ. अखिलेश कुमार निगम, आईपीएस–2008 पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उप महानिरीक्षक, सी.आई.डी., उ0प्र0, लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक, सी.आई.डी., उ0प्र0, लखनऊ
15 श्री एन. कोलांची, आईपीएस–2008 पुलिस महानिरीक्षक / अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, प्रयागराज
16 श्री राजीव महतोत्रा, आईपीएस–2008 पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उप महानिरीक्षक, यू.पी.एस.आई.एफ.एस., लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक, यू.पी.एस.आई.एफ.एस., लखनऊ
17 श्री रोहन पी0 कन्नन, आईपीएस–2009 पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतिशासन, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक, विशेष जांच, उ0प्र0, लखनऊ
18 मो0 इमरान, आईपीएस–2011 पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतिशासन, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक, भवन एवं कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ
19 श्री संतोष कुमार मिश्र, आईपीएस–2012 पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीसी/आरटीसी, जालौन
20 श्री विजय दुल, आईपीएस–2012 पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक, यू.पी.-112, लखनऊ अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज

तेलंगाना में तबादलों की लिस्ट

क्रम संख्या अधिकारी का नाम बैच वर्तमान पद/स्थान नई पदस्थापना
1 तफसीर इकबाल, IPS 2008 संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था), हैदराबाद सिटी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था), साउथ रेंज, हैदराबाद
2 एन. स्वेथा, IPS 2012 डीसीपी, डीडी, हैदराबाद सिटी संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था), नॉर्थ रेंज, हैदराबाद
3 एस.एम. विजय कुमार, IPS 2012 पुलिस आयुक्त, सिद्दीपेट संयुक्त पुलिस आयुक्त, स्पेशल ब्रांच, हैदराबाद
4 एन. कोटी रेड्डी, IPS 2013 डीसीपी, मेडचल ज़ोन डीसीपी, कुतुबुल्लापुर ज़ोन, साइबराबाद कमिश्नरेट
5 के. नारायण रेड्डी, IPS 2013 डीसीपी, महेश्वरम ज़ोन डीसीपी, महेश्वरम ज़ोन, फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट
6 रक्षिता के. मूर्ति, IPS 2015 डीसीपी, सीएआर मुख्यालय, हैदराबाद डीसीपी, सिकंदराबाद ज़ोन, हैदराबाद सिटी
7 के. सुरेश कुमार, IPS 2016 डीसीपी, बालानगर डीसीपी, उप्पल ज़ोन, मलकाजगिरी कमिश्नरेट
8 खरे किरण प्रभाकर, IPS 2017 डीसीपी, साउथ ज़ोन, हैदराबाद सिटी डीसीपी, चारमीनार ज़ोन, हैदराबाद सिटी
9 डॉ. बी. अनुराधा, IPS 2017 डीसीपी, एलबी नगर ज़ोन, राचकोंडा डीसीपी, एलबी नगर ज़ोन, मलकाजगिरी कमिश्नरेट
10 योगेश गौतम, IPS 2018 डीसीपी, राजेंद्रनगर ज़ोन, साइबराबाद डीसीपी, चेवेल्ला ज़ोन, फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट
11 रितिराज, IPS 2018 डीसीपी, माधापुर डीसीपी, कुकटपल्ली ज़ोन, साइबराबाद कमिश्नरेट

 

12 श्री च. श्रीनिवास 2018 डीसीपी, वेस्ट ज़ोन, हैदराबाद सिटी डीसीपी, सेरिलिंगमपल्ली ज़ोन, साइबराबाद कमिश्नरेट
13 सुश्री साधना रश्मि पेरूमल 2019 डीसीपी, नॉर्थ ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नर ऑफ पुलिस, सिद्दीपेट
14 श्री च. श्रीधर 2020 डीसीपी, मलकाजगिरी, राचकोंडा डीसीपी, मलकाजगिरी ज़ोन, मलकाजगिरी कमिश्नरेट
15 श्री के. शिल्पावल्ली 2020 डीसीपी, सेंट्रल ज़ोन, हैदराबाद सिटी डीसीपी, खैरताबाद ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नरेट
16 श्री एस. श्रीनिवास एसपी, टीजी ट्रांसको डीसीपी, राजेंद्रनगर ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नरेट
17 श्री जी. चंद्र मोहन डीसीपी, साउथ वेस्ट ज़ोन, हैदराबाद सिटी डीसीपी, गोलकोंडा ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नरेट
18 श्री ए. रमण रेड्डी डीसीपी, एसओटी, राचकोंडा डीसीपी, जुबिली हिल्स ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नरेट
19 श्री बी. राजेश डीसीपी, शमशाबाद डीसीपी, शमशाबाद ज़ोन, हैदराबाद सिटी कमिश्नरेट
20 सुश्री च. सिरिशा एसपी (एनसी), इंटेलिजेंस डीसीपी, शादनगर ज़ोन, फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. यूपी में कितने IPS अफसरों का तबादला हुआ है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश में कुल 20 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Q2. तेलंगाना में तबादले किन विभागों में हुए हैं?

उत्तर: हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट और आसपास के पुलिस ज़ोन में तबादले हुए हैं।

Q3. IPS तबादलों का मुख्य कारण क्या होता है?

उत्तर: प्रशासनिक संतुलन, प्रमोशन, कार्यकुशलता और कानून व्यवस्था सुधार प्रमुख कारण हैं।