Biggest Transfer Order in Police Department in Madhya Pradesh || Image- IBC24 News File
Biggest Transfer Order in Police Department in Madhya Pradesh: भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने पिछले दिनों पुलिसिंग से जुड़े रूल्स-रेगुलेशन को कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए थे। नए रेगुलेशन में पुलिसकर्मियों की तैनाती के नियमों को सख्ती से पालन कराये जाने की बात कही गई थी। इसके तहत तय किया गया था कि किसी पुलिसकर्मी को एक ही थाने में कितनों दिनों तक तैनात रखा जा सकता है। इसी तरह यह भी बताया गया था कि पूर्व में तैनात रहे पुलिकर्मियों को फिर से उन्हीं इलाकों में विशेष नियमों के तहत ही तैनाती दी जाएगी।
Biggest Transfer Order in Police Department in Madhya Pradesh: बहरहाल इन्ही नए गाइडलाइन को लागू करते हुए महज पांच दिनों में मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के तहत 1100 थानों के 10,482 पुलिसकर्मियों तैनाती वाले जगहों में बदलाव कर दिया गया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर नगरीय क्षेत्र में 1,029, ग्वालियर में 828, भोपाल नगरीय इलाकों में 699, जबलपुर जिले में 535 और नर्मदापुरम में 372 पुलिसकर्मियों के थानों में बदलाव किया गया है।