Chhattisgarh Thana Incharge Transfer: एक साथ 5 थाना प्रभारियों के तबादले से पुलिस महकमें में हड़कंप.. SP दफ्तर के इस आदेश की किसी को नहीं लगी भनक..

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer: जिले के पुलिस विभाग में कसावट लाने और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने के मद्देनजर जिले के एसपी कार्यालय ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात पांच थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 02:45 PM IST

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जशपुर में पांच थाना प्रभारियों का तबादला
  • एसपी ऑफिस ने जारी किया आदेश
  • सायबर सेल और थानों में नई पोस्टिंग

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer: जशपुर: जिले के पुलिस विभाग में कसावट लाने और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने के मद्देनजर जिले के एसपी कार्यालय ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात पांच थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। देखें किन अफसरों के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है।

  1. निरीक्षक मोरध्वज देशमुख : प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।
  2. निरीक्षक संतलाल आयाम : थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।
  3. निरीक्षक गौरव पांडेय : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।
  4. निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।
  5. निरीक्षक अमित तिवारी : रक्षित केंद्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. जशपुर में कितने थाना प्रभारियों का तबादला किया गया?

जशपुर जिले में पुलिस विभाग ने एक साथ पांच थाना प्रभारियों का तबादला किया।

Q2. तबादला आदेश किसने जारी किया?

यह तबादला आदेश जशपुर जिले के एसपी कार्यालय द्वारा अचानक जारी किया गया।

Q3. किन पदों पर नई पोस्टिंग दी गई?

अधिकारियों को सायबर सेल, सिटी कोतवाली, बगीचा और कांसाबेल थानों में नई पोस्टिंग मिली।