Govt Warns IAS Officers: राज्य के आईएएस-आईपीएस अफसरों को मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी.. साफ सन्देश, सरकार की छवि पर ना आये कोई आंच

सरकार ने कहा कि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों सहित एआईएस अधिकारियों का ऐसा व्यवहार हाल की विभिन्न घटनाओं में उजागर हुआ है और इससे सिविल सेवाओं की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

Govt Warns IAS Officers: राज्य के आईएएस-आईपीएस अफसरों को मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी.. साफ सन्देश, सरकार की छवि पर ना आये कोई आंच

Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures || Image- ONE INDIA FILE

Modified Date: May 21, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: May 21, 2025 9:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना सरकार ने AIS अधिकारियों को अनुचित सार्वजनिक व्यवहार से बचने की चेतावनी दी।
  • हालिया कार्यक्रमों में अधिकारियों के आचरण ने सिविल सेवा की छवि को नुकसान पहुंचाया।
  • सरकार ने कहा, जनता का अधिकारियों की सेवा क्षमता पर विश्वास घटा है।

Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures: हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने बुधवार को अखिल भारतीय सेवा (एआईएस) के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में उन्हें ऐसे किसी भी सार्वजनिक आचरण से बचने का निर्देश दिया गया है। खासकर ऐसे आचरण जो उनके पद के लिए अनुचित है।

Read More: Ashoknagar Bribery Case: गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

यह चेतावनी 20 मई, 2025 को जारी एक ज्ञापन में दी गई है। दरअसल हाल ही में सार्वजनिक बैठकों और समारोहों के दौरान अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अनुचित व्यवहार प्रदर्शित करने की घटनाओं के बाद आई है।

 ⁠

Read Also: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सरकार का बड़ा कदम, Youtubers के लिए बनेंगे नए नियम! 

Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures: सरकार ने कहा कि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों सहित एआईएस अधिकारियों का ऐसा व्यवहार हाल की विभिन्न घटनाओं में उजागर हुआ है और इससे सिविल सेवाओं की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। ज्ञापन के अनुसार, इन कार्यों से “अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की छवि खराब हुई है तथा सेवा की छवि पर असर पड़ा है, तथा व्यक्ति की सेवा करने की क्षमता में जनता का विश्वास कम हुआ है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown