Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures || Image- ONE INDIA FILE
Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures: हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने बुधवार को अखिल भारतीय सेवा (एआईएस) के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में उन्हें ऐसे किसी भी सार्वजनिक आचरण से बचने का निर्देश दिया गया है। खासकर ऐसे आचरण जो उनके पद के लिए अनुचित है।
यह चेतावनी 20 मई, 2025 को जारी एक ज्ञापन में दी गई है। दरअसल हाल ही में सार्वजनिक बैठकों और समारोहों के दौरान अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अनुचित व्यवहार प्रदर्शित करने की घटनाओं के बाद आई है।
Govt Warns IAS Officers Against ‘Unbecoming’ Public Gestures: सरकार ने कहा कि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों सहित एआईएस अधिकारियों का ऐसा व्यवहार हाल की विभिन्न घटनाओं में उजागर हुआ है और इससे सिविल सेवाओं की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। ज्ञापन के अनुसार, इन कार्यों से “अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की छवि खराब हुई है तथा सेवा की छवि पर असर पड़ा है, तथा व्यक्ति की सेवा करने की क्षमता में जनता का विश्वास कम हुआ है।”