IAS Central Deputation Order: पांच IAS अफसरों की नई पारी शुरू.. केंद्र सरकार ने इन विभागों में दी प्रतिनियुक्ति, देखें आदेश
जे. निवास, आईएएस (एपी:2010), को आंध्र प्रदेश में जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीओ/डीसीआर) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक बढ़ेगा।
IAS Central Deputation Order Issued || IMAGE- Ambassador car club in india file
- केंद्र ने 5 अफसरों को विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्ति पर नई जिम्मेदारी सौंपी।
- नीरज मित्तल को 2-6 जून तक इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला।
- चार आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी को जनगणना संचालन निदेशक पद पर नियुक्त किया गया।
IAS Central Deputation Order Issued: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अलग-अलग अखिल भारतीय सेवा अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय विभागों में पदस्थापना दी है। इन अधिकारियों में चार आईएएस जबकि एक आईएफएस अधिकारी शामिल है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
01. दूरसंचार विभाग के सचिव, आईएएस (टीएन:1992) नीरज मित्तल को 2 जून से 6 जून 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एस कृष्णन, आईएएस (टीएन:1989) की छुट्टी की अवधि के दौरान नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
02. दीप शिखा शर्मा, आईएफओएस (एजीएमयूटी:2011), को निदेशक स्तर पर हिमाचल प्रदेश के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीओ/डीसीआर) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगी।
IAS Central Deputation Order Issued : 03. निखिल पवन कल्याण, आईएएस (ओडी:2012), को निदेशक स्तर पर ओडिशा के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीओ/डीसीआर) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक इस भूमिका में काम करेंगे।
04. एम सुंदरेश बाबू, आईएएस (केएन:2012), को तमिलनाडु और पुडुचेरी (उप सचिव स्तर) के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीओ/डीसीआर) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक है।
05. जे. निवास, आईएएस (एपी:2010), को आंध्र प्रदेश में जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीओ/डीसीआर) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक बढ़ेगा।

Facebook



