IAS Transfer News : तबादला एक्सप्रेस पर अब 39 IAS अधिकारी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
तबादला एक्सप्रेस पर अब 39 IAS अधिकारी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, IAS Transfer News: West Bengal government issued transfer orders of 39 officers
कोलकाताः IAS Transfer News पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 39 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 2021 बैच ओएसडी स्तर के 11, एसडीओ स्तर के 12 (2021 बैच), एडीएम स्तर के 12 अधिकारी शामिल है। इसके साथ ही एक जिला कलेक्टर भी शामिल है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
IAS Transfer News मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के तुरंत बाद पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। आयशा रानी को पूर्व बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभार दिया गया है। आयशा रानी को डिविजनल कमिश्नर, मेदिनीपुर डिवीजन से हटाकर पूर्व बर्दवान का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व बर्दवान की डीएम के राधिका अय्यर को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में वरिष्ठ विशेष सचिव का पदभार सौंपा गया है।
देखें सूची





Facebook



