IAS Transfer and Posting List 2025 || Image- IBC24 News File
IAS Transfer and Posting List 2025: नई दिल्ली: केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्त किये गये अलग अलग राज्यों के भातीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को केंद्र सरकार ने अलग अलग विभागों में प्रतिनियुक्त किया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी बदलाव को एसीसी की अनुमति मिल चुकी है।
IAS Transfer and Posting List 2025: ताजा बदलाव के मुताबिक आईएएस संजय रस्तोगी को भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश कैडर के भाप्रसे अफसर अनिल कुमार सिंघल को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनाती दी गई है। आदेश के मुताबिक झारखण्ड कैडर के 1997 बैच के आईएएस सुनील कुमार बरनवाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। देखें पूरी सूची..
The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has cleared several senior-level appointments at the Additional Secretary rank.
🔹 Sanjay Rastogi, IAS (OR:91) – appointed as Director General, National Archives of India.
🔹 Anil Kumar Singhal, IAS (AP:93) –… pic.twitter.com/1wopPrNK9d— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) August 26, 2025