ITBP and CISF New DG Appointment: सेन्ट्रल पुलिस फ़ोर्स में बड़ा बदलाव.. CISF और ITBP को मिले नए महानिदेशक, केंद्रीय नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन सीआईएसएफ प्रमुख नियुक्त; प्रवीण कुमार को आईटीबीपी की कमान

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 07:20 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 07:28 AM IST

ITBP and CISF New DG Appointment || The Print file

HIGHLIGHTS
  • प्रवीण कुमार बने ITBP महानिदेशक
  • प्रवीर रंजन को CISF की कमान
  • दोनों IPS अधिकारी 1993 बैच के हैं

ITBP and CISF New DG Appointment: नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर रंजन और प्रवीण कुमार को शुक्रवार को क्रमश: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

ITBP and CISF New DG Appointment: कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई 2029 यानी रंजन की सेवानिवृत्ति की तिथि तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह सीआईएसएफ के वर्तमान प्रमुख राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वहीं, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक प्रवीण कुमार को 30 सितंबर 2030 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 30 सितंबर को आईटीबीपी के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने वाले राहुल रसगोत्रा ​​का स्थान लेंगे।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

Q1: प्रवीण कुमार को किस पद पर नियुक्त किया गया है?

प्रवीण कुमार को ITBP के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q2: प्रवीर रंजन किस बैच के आईपीएस अधिकारी हैं?

प्रवीर रंजन 1993 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

Q3: दोनों अधिकारियों की नियुक्ति कितने समय के लिए हुई है?

दोनों की नियुक्ति सेवानिवृत्ति की तिथि तक के लिए की गई है।