Raisen SP Tranfer and Posting Order || Image- IBC24 News File
Raisen SP Tranfer and Posting Order: भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के रायसेन एसपी को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं अब उनके जगह जिले में नए एसपी की पोस्टिंग भी कर दी गई है। राजधानी भोपाल में जोन-1 डीसीपी के पद पर कार्यरत IPS अधिकारी आशुतोष गुप्ता रायसेन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ ही महीनों पहले उन्हें भोपाल में जोन-1 की कमान सौंपी गई थी, जहाँ उनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई है।.
बता दें कि रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मंगलवार को सीएम यादव ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और रात में पीएचक्यू में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, 6 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म केस ने रायसेन पुलिस के लिए सिरदर्द बना दिया है, क्योंकि आरोपी सलमान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। इस बीच हिंदूवादी संगठन रोज़ाना नगर बंद और जाम लगा रहे हैं। आज बरेली में बंद रहा और सकल हिन्दू समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
Raisen SP Tranfer and Posting Order: इस मामले को लेकर हिन्दू समाज बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बरेली में बंद के दौरान छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रहीं और सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुँचा। आरोपी सलमान को पकड़ने के लिए डीआईजी नर्मदापुरम प्रशांत खरे ने खुद कमान संभाल ली है। वे रायसेन पुलिस के साथ डटे हुए हैं। डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि पुलिस का 300 का बल आरोपी को पकड़ने में लगाया गया है। पुलिस की 20 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए छापा मार रही हैं। आईजी की तरफ से 30,000 का इनाम घोषित किया गया है।
अपराधी की पहचान के लिए पंपलेट भी लगाए गए हैं। डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि गोहरगंज के आसपास जंगलों में आरोपी देखा गया है, जिसके लिए पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में आए। निश्चित रूप से बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।