IAS Administrative Reshuffle Order || Image- IBC24 News Archive
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल (IAS Administrative Reshuffle Order) के तहत सोमवार को आठ आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले (Transfers) के आदेश जारी किए गए हैं। इस फेरबदल में विशेष सचिव (कार्मिक) गंधर्व राठौर को हमीरपुर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वे अमरजीत सिंह की जगह लेंगे, जबकि अमरजीत सिंह का तबादला सहकारिता सचिव के पद पर किया गया है। वहीं, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु (IAS C. Pollarsu) को उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है।
ट्रांसफर आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईएएस अधिकारी दलीप कुमार नेगी (IAS Daleep Kumar Negi), जो अब तक तैनाती की प्रतीक्षा में थे, को विशेष सचिव (राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही हरबंस सिंह ब्रास्कॉन (IAS Harbans Singh Braskon) को इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, सुदेश कुमार मोख्ता (IAS Sudesh Kumar Mokhta) को इस पद से मुक्त करते हुए नेगी को विशेष सचिव (उद्योग एवं गृह) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाएगा, जिसके आदेश संभवतः अलग से जारी किए जाएंगे।
आदेश के मुताबिक, शिमला स्थित डीआरडीए (DRDA) के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक दिव्यांशु सिंघल (IAS Divyanshu Singhal) को हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, शिमला का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वे हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम, शिमला के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। (IAS Administrative Reshuffle Order) उनकी जगह सचिन शर्मा (IAS Sachin Sharma), उप मंडल अधिकारी (सिविल) अंब को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक, डीआरडीए, शिमला नियुक्त किया गया है।
सरकार ने पालमपुर की एसडीओ (सिविल) नेत्र मेती (Netra Meti) को पालमपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, वे पालमपुर की एसडीओ (सिविल) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालती रहेंगी। वहीं, ए. शाइनामोल (IAS A. Shinamol), सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं एफए एवं आरपीजी) जो सचिव (आयुष) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही थीं, अब शिमला मंडल की संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। धर्मशाला स्थित कांगड़ा मंडल के संभागीय आयुक्त विनोद कुमार (IAS Vinod Kumar) का तबादला तकनीकी शिक्षा सचिव के पद पर किया गया है, साथ ही उन्हें कांगड़ा मंडल के संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (IAS Administrative Reshuffle Order) के पांच अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।