Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि, जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए उनके महंगाई भत्ते का ऐलान जल्द होने वाला है। इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। मौजूदा दर 42 फीसदी है, जो जनवरी 2023 से लागू है। इसमें 4 फीसदी का इजाफा जुलाई 2023 से लागू होगा। इसके बाद अगला रिविजन जनवरी 2024 के लिए होगा, जिसका ऐलान भी तभी होगा। लेकिन, उसके नंबर्स आना शुरू हो गए हैं। पहले महीने जुलाई 2023 के नंबर्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 47 फीसदी को पार गया है।
Dearness Allowance hike: महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी तक के पैसे को बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसे 50 फीसदी DA का 9000 रुपए मिलेगा। लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा तो 9000 रुपए बेसिक सैलरी में जोड़ दिए जाएंगे।