अनुपम रसायन के आईपीओ में 44 गुना आवेदन

अनुपम रसायन के आईपीओ में 44 गुना आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली , 16 मार्च (भाषा) विशेष प्रकार के रसायनों का कारेाबार करने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लि. के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को अंतिम दिन तक कुल 44.06 गुना अभिदान प्राप्त हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस निर्गम में 42,74,80,578 करोड़ शेयरों की मांग आयी है, जबकि कंपनी ने 97,01,809 शेयरों की पेशकश की थी।

यह आईपीओ 760 करोड़ रुपये का है। इसमें पात्र संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 65.74 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 97.42 गुना और खुदरा निवेशकों के वर्ग में 10.77 गुना अभिदान मिला। इससे पहले कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस आईपीओ में आवेदन मूल्य प्रति शेयर 553-555 रुपये रखा गया था।

कंपनी 1984 से काम कर रही है और मुख्य रूप से कृषि, सौंदर्य सामग्री और औषधियों के रसायन तैयार करती है।

भाषा मनोहर पाण्डेय

पाण्डेय