नोएडा में आइकिया को फर्नीचर दुकान के लिये मिला 50 हजार वर्गमीटर भूखंड

नोएडा में आइकिया को फर्नीचर दुकान के लिये मिला 50 हजार वर्गमीटर भूखंड

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 फरवरी (भाषा) कुर्सी, मेज, पलंग जैसे फर्नीचर बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया को नोएडा में 50 हजार वर्गमीटर का भूखंड दिया गया है। कंपनी इस भूखंड पर उत्तर प्रदेश का अपना पहला खुदरा दुकान शुरू करेगी। कंपनी ने इसके लिये 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह भूखंड नोएडा सेक्टर 51 में स्थित है। आइकिया ने इस वाणिज्यिक भूखंड के बदले नोएडा प्राधिकरण को 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

यह भूखंड कंपनी को यहां एक कार्यक्रम में दिया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण और आइकिया के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी से नोएडा में सात साल में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। इससे 2,000 व्यक्तियों के लिये रोजगार सृजन का अनुमान है।

भाषा सुमन रमण

रमण