Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। 7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअरसल, मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर मंजूरी दे दी है। केंद्री कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत के प्रस्ताव पर मुहर लगी है, लेकिन अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
7th pay commission जानकारी के अनुसार, अगर 4 फीसदी का ऐलान होता है तो सरकारी कर्मचारियों को 38 फीसदी का फायदा होगा और ये बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से बढ़े हुए डीए का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानि नवरात्र के तीसरे दिन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले बड़ी खुशखबरी मिलेगा। यानी नवरात्र के तीसरे दिन कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आने शुरु हो जाएगा। उन्हें जुलाई और अगस्त के एरियर का भी पैसा मिलेगा। सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलगा।