7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन होगा महंगाई भत्ते का ऐलान, सैलरी में होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission DA Update : गणेश चतुर्थी के पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ऐसी खुशखबरी आ सकती है, जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था।

7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन होगा महंगाई भत्ते का ऐलान, सैलरी में होगी बढ़ोतरी

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File

Modified Date: September 6, 2023 / 12:06 pm IST
Published Date: September 6, 2023 12:06 pm IST

नई दिल्ली : 7th Pay Commission DA Update : गणेश चतुर्थी के पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ऐसी खुशखबरी आ सकती है, जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था। सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना शगुन लेकर आया है। महीने की शुरुआत नए आंकड़े के साथ हुई है। जुलाई 2023 के लिए AICPI इंडेक्स का नंबर आ गया है। इसमें अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन, उससे भी खास जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Laptop Under 20000: लपक लो ऑफर… यहां 20 हजार से भी कम में मिल रहे ये लैपटॉप, मिस न करें शानदार डील 

इसी महीने में हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission DA Update : 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय है।जनवरी 2023 से जून 2023 के AICPI इंडेक्स के नंबर्स पर महंगाई भत्ता तय हो चुका है। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। केंद्र सरकार जल्द ही इसे मंजूरी दे सकती है। सूत्रों की मानें तो इस बार सितंबर में इसका ऐलान हो सकता है। 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है।

 ⁠

कितना होना है महंगाई भत्ते में इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना है। अभी जनवरी 2023 से उन्हें 42 फीसदी DA मिल रहा है। लेकिन, इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने के बाद ये 46 फीसदी हो जाएगा। हालांकि, बीच में खबरें आई थी कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का ही इजाफा होगा। लेकिन, इसकी कोई ठोस वजह नहीं थी। AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2023 तक कुल महंगाई भत्ता 46.24 फीसदी पहुंच चुका है। लेकिन, सरकार दश्मलव को काउंट नहीं करती। इसलिए 46 फीसदी ही तय होगा।

कैसा रहा 6 महीने का AICPI इंडेक्स?

महीना इंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission DA Update : जनवरी 2023 132.8 अंक 43.08 फीसदी
फरवरी 2023 132.7 अंक 43.79 फीसदी
मार्च 2023 133.3 अंक 44.46 फीसदी
अप्रैल 2023 134.2 अंक 45.06 फीसदी
मई 2023 134.7 अंक 45.58 फीसदी
जून 2023 136.4 अंक 46.24 फीसदी

यह भी पढ़ें : Sandeep Singh sexual harassment case: पूर्व खेल मंत्री की चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे, प्रोफेशनल से कहीं आगे थे महिला कोच से रिश्ते… 

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

77th Pay Commission DA Update : th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है। इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए…

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 26,174-23,898= 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

नोट: ये कैलकुलेशन अनुमान के आधार पर की गई है। इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर फाइनल सैलरी बनती है।

यह भी पढ़ें : Weather update: छत्तीसगढ़-मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी 

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद होगा ऐलान

7th Pay Commission DA Update : वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में इजाफे से होने वाले वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव भेजेगा। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही DA Hike पर कोई ऐलान होगा। मौजूदा व्यवस्था में एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग (के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR दिया जाता है। इससे पहले मार्च 2023 में महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था। ये 1 जनवरी 2023 से लागू है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.