नईदिल्ली। 7th Pay Commission सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअरसल, सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कर्मचारियों को टूर/ट्रेनिग/ट्रांसफर/रिटारयमेंट पर तेज एक्सप्रेस से यात्रा करने का घोषणा किया है। अगर आपके घर में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं, तो आप भी इसका फायदा उठा सकते है।
7th Pay Commission आपको बता दें कि सराकर ने इसकी मंजूरी 12 सितंबर को जारी ऑफिस मेमोरेंडम में इससे जुडी जानकारी दी है। जिसके बाद अब कर्मचारी टूर कर सकते है। बता दें कि ऑफिस मेमोरेंडम ने साल 2017 में कर्मचारियों को यात्रा करने की अनुमति देने का फैसला लिया था।
वहीं लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे है। फिलहाल कर्मचारियों को 34 फीसदी दिया गया है अगर सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान करती है तो सरकार कर्मचारियों को दिवाली के पहले मोटी रकम का फायदा होगा। यानी कर्मचारियों को 4 फीसदी इजाफा होगा। जिसके बाद यह 38 प्रतशित हो जाएगा। सरकार की तरफ से इस पर इसी महीने के आखिरी तारीख का ऐलान करने की उम्मीद है।