इंस्टाग्राम यूजर्स को सौगात, कंपनी ने लांच किया ये सीक्रेट फीचर्स, जानकर आप भी कहेंगे शानदार

A gift to Instagram users, the company launched these secret features, इंस्टाग्राम यूजर्स को सौगात, कंपनी ने लांच किया ये सीक्रेट फीचर्स

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Instagram Roll Out Notes Feature: फेसबुक,इंस्टाग्राम और वाट्सऐप को अब एक ही कंपनी रुल करती है। जिसका नाम मेटा है, और मालिक मार्क जुकर्बक हैं। तीनो ऐप में इंस्टाग्राम बहोत पापुलर है। दुनिया के लगभग सारे सिलेब्रिटी के अकाउंट इंस्टाग्राम पे होंगे। जो अपने फैंस के लिए नई नई चीजे पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक शांनदार फीचर्स इजात किया है। मतलब जोड़ा है। जिसका नाम नोट्स है। इंस्टाग्राम के नोट्स फीचर का उद्देश्य सूचनाओं को एक नए तरीके से बाहर निकालना है. फिलहाल, यूजर एक समय में केवल एक नोट पोस्ट कर सकते हैं और यदि वे पिछले नोट के 24 घंटे बीतने से पहले ऐसा करते हैं, तो मौजूदा नोट ऑटोमैटिक रूप से हटा दिया जाएगा। इंस्टाग्राम के नोट्स की लिमिट 60 कैरेक्टर की है। इस बीच, इंस्टाग्राम, कथित तौर पर एक यूजर सुरक्षा फीचर विकसित करने पर भी काम कर रहा है। जिसको लेकर सुर्खियों में हैं।

Read More: ‘हेलो’ नहीं फोन पर बोलिए ‘वंदे मातरम’, यहां की सरकार ने लोगों से की अपील, इस अभियान की हुई शुरूआत

इस तरह करें नोट्स फीचर का यूज

यहां इंस्टाग्राम के नोट्स फीचर का उपयोग करने का तरीका बताया गया है

  1. Instagram ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें
  2. इंस्टाग्राम ऐप खोलें
  3. अब, DM सेक्शन में जाएं
  4. अब, ‘योर नोट’ पर टैप करें
  5. आपके दिमाग में जो कुछ भी है उसे टाइप करें ।
  6. आप किसके साथ अपना नोट शेयर करना चाहते हैं उनको चुनें या आप जिन फॉलोअर्स को फॉलो बैक करते हैं या क्लोज फ्रेंड्स में से चुनें।
  7. शेयर करें पर क्लिक करें।

Read More: बिना कोचिंग ही क्रैक कर दी यूपीएससी की परीक्षा, 23 रैंक लाकर आईएएस अफसर बनी गांव की बिटिया