नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) सीमेंट बनाने वाली एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना होकर 466.14 करोड़ रुपये पहुंच गया। लाभ बढ़ने का मुख्य कारण मात्रा में वृद्धि, ईंधन की कीमत में नरमी और परिचालन दक्षता में सुधार है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 227.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एसीसी लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में कुल परिचालन आय 5,201.11 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,460.42 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही में कुल व्यय सालाना आधार पर 10.27 प्रतिशत बढ़कर 4,655.39 करोड़ रुपये रहा। कुल आय 16.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,270 करोड़ रुपये रही।
भाषा अनुराग रमण
रमण