एक्सेंचर बेंगलुरु की एआई कंपनी फ्लुटुरा का अधिग्रहण करेगी

एक्सेंचर बेंगलुरु की एआई कंपनी फ्लुटुरा का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 03:09 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 03:09 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं एवं परामर्शदाता कंपनी एक्सेंचर बेंगलुरु की औद्योगिक कृत्रिम मेधा (एआई) कंपनी फ्लुटुरा का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उसने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया है।

फ्लुटुरा में करीब 110 पेशेवर हैं जो विनिर्माताओं एवं अन्य कंपनियों के लिए औद्योगिक आंकड़ा विज्ञान सेवाओं में विशेषज्ञता प्राप्त हैं।

एक्सेंचर ने बयान में कहा, ‘‘फ्लुटुरा एक्सचेंर की औद्योगिक एआई सेवाओं को मजबूत करेगी जिससे संयंत्रों, रिफायनरी, आपूर्ति श्रृंखलाओं का प्रदर्शन बेहतर होगा तथा ग्राहकों को शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’

पिछले वर्ष एक्सेंचर ने जापान की आंकड़ा विज्ञान कंपनी अलबर्ट का अधिग्रहण किया था।

भाषा

मानसी अजय

अजय