अडाणी पोर्ट्स का जलवायु संबंधित कार्रवाई में शीर्ष स्थान

अडाणी पोर्ट्स का जलवायु संबंधित कार्रवाई में शीर्ष स्थान

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 05:56 PM IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने चार वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के आकलन में अपने जलवायु संबंधी कार्रवाई और पर्यावरण के प्रति प्रदर्शन में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

यह आकलन सीडीपी, एसएंडपी, सस्टेनेलिटिक्स और मूडीज ने किया है।

एक बयान में कहा गया कि जहां कंपनी ने ‘सीडीपी क्लाइमेट असेसमेंट 2023’ में ‘लीडरशिप बैंड’ हासिल किया, वहीं ‘एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2023’ द्वारा परिवहन और परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में 324 कंपनियों के बीच पर्यावरण खंड में पहले स्थान पर रही।

कंपनी ने सस्टेनलिटिक्स द्वारा कम कार्बन उत्सर्जन रेटिंग के लिहाज से समुद्री बंदरगाह क्षेत्र में शीर्ष स्थान भी हासिल किया।

एपीएसईजेड को मूडीज एनर्जी ट्रांजिशन रेटिंग में ‘उन्नत’ रेटिंग मिली है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय