अडाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये पर

अडाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 04:50 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 04:50 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) अडाणी समूह की बिजली उत्पादक कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकीकृत शुद्ध लाभ 83.3 प्रतिशत बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एपीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आय में वृद्धि होने से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,779.86 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,109.01 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,509 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल के 9,642.80 करोड़ रुपये से घटकर 9,309.39 करोड़ रुपये पर आ गया।

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तापीय-बिजली उत्पादक कंपनी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी एकीकृत कर-पूर्व आय 41.5 प्रतिशत बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,506 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने 15,250 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाले अपने संयंत्रों से 17.5 अरब यूनिट बिजली की बिक्री की। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इसकी स्थापित क्षमता 13,650 मेगावाट थी और उसने 16.3 अरब यूनिट की बिक्री की थी।

अडाणी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस बी ख्यालिया ने कहा, ‘‘झारखंड के गोड्डा में स्थित 1,600 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के बाद कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है और यह दूसरे देश को बिजली बेचने की स्थिति में आ चुकी है।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय