अडाणी ट्रांसमिशन को मार्च तिमाही में 256.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ | Adani Transmission gains a net profit of Rs 256.55 crore in the March quarter

अडाणी ट्रांसमिशन को मार्च तिमाही में 256.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अडाणी ट्रांसमिशन को मार्च तिमाही में 256.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 6, 2021/2:38 pm IST

नयी दिल्ली छह मई (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन का समेकित शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में चार गुना बढ़कर 256.55 करोड़ रुपये रहा।

अडाणी ट्रांसमिशन ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 58.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में 2,875.60 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3,317.51 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,289.57 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 में 706.49 करोड़ का रहा था।

अडाणी पावर की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 10,458.93 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 11,681.29 करोड़ रुपये थी।

अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘पावर और ट्रांसमिशन सेक्टर में पिछले दो दशक में जबरदस्त प्रगति हुई है। सरकार की सौभाग्या जैसी योजनाओं और नवीकरण पर जोर देने से बिजली की पहुंच में आज काफी विस्तार हुआ है।’’

भाषा

जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)