अडाणी ट्रांसमिशन को 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

अडाणी ट्रांसमिशन को 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

अडाणी ट्रांसमिशन को 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली
Modified Date: June 19, 2023 / 04:04 pm IST
Published Date: June 19, 2023 4:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) अडाणी ट्रांसमिशन को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने पात्र निवेशकों को इक्विटी शेयर और/या अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी करके पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मांगी थी। शेयरधारकों से डाक मतपत्र के माध्यम से यह मंजूरी मांगी गई।

अडाणी ट्रांसमिशन ने शेयर बाजार को बताया कि 98.64 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया।

 ⁠

कंपनी को अपनी विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी की जरूरत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में