अडाणी ट्रांसमिशन का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़कर 478 करोड़ रुपये पर |

अडाणी ट्रांसमिशन का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़कर 478 करोड़ रुपये पर

अडाणी ट्रांसमिशन का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़कर 478 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 6, 2023 / 05:29 PM IST, Published Date : February 6, 2023/5:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एकबारगी आय और राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी।

अडाणी ट्रांसमिशन देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है। इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है।

बीएसई पर एटीएल का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत गिरकर 1,261.40 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)