अडाणी विल्मर को जून तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा

अडाणी विल्मर को जून तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 03:56 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) प्रमुख खाद्य तेल विनिर्माता कंपनी अडाणी विल्मर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह घाटा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट के कारण हुआ है।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अडाणी विल्मर ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय भी 12 प्रतिशत गिरकर 12,928 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,724 करोड़ रुपये थी।

अडाणी विल्मर खाद्य तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं को फॉर्च्यून ब्रांड के अंतर्गत बेचती है।

अडाणी विल्मर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंगशु मलिक ने कहा, “खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के साथ हमने इस खंड में अपनी गति पकड़ ली है। खाद्य तेल कीमतों में गिरावट उद्योग की दृष्टि से अच्छी है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय