एडीबी का छोटे कर्ज लेने वालों, एमएसएमई की मदद के लिये नार्दर्न आर्क के साथ समझौता

एडीबी का छोटे कर्ज लेने वालों, एमएसएमई की मदद के लिये नार्दर्न आर्क के साथ समझौता

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में छोटे कर्ज लेने वालों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) की मदद के लिये नार्दर्न एआरसी कैपिटल लिमिटेड (एनएसीएल) के साथ समझौता किया। समझौते के तहत एडीबी कंपनी को चार करोड़ डॉलर का कर्ज उपलब्ध कराएगा।

एनएसीएल को दिया जाने वाला कर्ज एडीबी के कोविड-19 को लेकर उठाये जा रहे कदमों का हिस्सा है।

एडीबी ने एक बयान में कहा कि एनएसीएल इस राशि के आधार पर ऋण देगी और वित्तीय संस्थानों तथा व्यक्तिगत कर्जदाताओं को गारंटी प्रदान करेगी। एनएसीएल सस्ते मकानों के लिये कर्ज देने वाले वित्तीय कंपनियों को भी ऋण उपलब्ध कराएगी।

एडीबी के निजी क्षेत्र परिचालन विभाग की निदेशक क्रिस्टीन एंगस्ट्रॉम ने कहा, ‘‘महामारी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था खासकर छोटे कर्जदारों और एमएसएमई पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। एनएसीएल का एमएसएमई और वित्तीय संस्थानों के साथ काम करने का अनूठा कारोबार मॉडल उसे एक आदर्श भागीदार बनाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह परियोजना भारत सरकार के अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र को कर्ज उपलब्ध कराने के मौजूदा प्रयासों को समर्थन प्रदान करेगी।

भाषा

रमण शरद

शरद