एडीबी उत्तराखंड में जलापूर्ति, अन्य शहरी सेवाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा
एडीबी उत्तराखंड में जलापूर्ति, अन्य शहरी सेवाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा
नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता, परिवहन और अन्य शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,680 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि उत्तराखंड जीवन-यापन सुधार परियोजना के लिए ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के लिए भारत मिशन की कंट्री निदेशक मियो ओका ने हस्ताक्षर किए।
मुखर्जी ने कहा कि यह परियोजना भारत सरकार के शहरी विकास एजेंडा के साथ ही उत्तराखंड सरकार की शहरी सेवाओं को बढ़ाने की पहलों के अनुरूप है।
मियो ने कहा, ‘‘इस परियोजना का मकसद ऐसे शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है, जो बाढ़ और भूस्खलन जैसे जलवायु और पर्यावरणीय जोखिमों से निपटने में सक्षम हो। साथ ही जिससे उत्तराखंड की आबादी की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



