इंटरनेट पर गदर मचा रहा ये नायाब चीज, आनंद महिंद्रा भी ट्वीट करने पर हुए मजबूर

द्योगपति आनंद महिंद्रा ने ऐसे ही एक प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की है जिसमें स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास की ब्रांडिंग है, लेकिन एक मज़ेदार ट्विस्ट के साथ।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

ADIDAS's 'brother' AJITDAS shoes created a furor on the internet, Anand Mahindra's twat went viral while having fun

Anand Mahindra Tweet on AJITDAS shoes: आजकल हर कोई महंगे ब्रांड के सामना खरीदना चाहता है। ऐसे में की लोग हड़बड़ी में बिना देखें नकली ब्रांड के कपड़े या जूते खरीदकर चले आते हैं। कॉपी करने वाली कंपनी कुछ ऐसे डिजाइन करती हैं, जो बिल्कुल हूबहू असली ब्रांड करते हैं। इसी बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ऐसे ही एक प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की है जिसमें स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास की ब्रांडिंग है, लेकिन एक मज़ेदार ट्विस्ट के साथ।

खुशखबरी : EPFO ने कर्मचारियों को दी ये बड़ी सौगात, फटाफट चेक कर लें अपना अकाउंट

आनंद महिंद्रा ने किया मजाकिया ट्वीट 

Anand Mahindra Tweet on AJITDAS shoes: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई तस्वीर में एक सफेद जूता है जो एडिडास के जूते जैसा दिखता है और इसके लोगो और तीन-स्ट्राइप ट्रेडमार्क हैं। करीब से देखने पर आपको दिखाई देगा कि नकली जूते पर एडिडास को ‘अजीतदास’ लिखा गया है। आनंद महिंद्रा ने मजाक में कहा कि यह नाम पूरी तरह से लॉजिकल है। आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘इसका सीधा सा मतलब है कि आदि का एक भाई है जिसका नाम अजीत है। वसुधैव कुटुम्बकम?’

यूजर्स ने लिए ऐसे मजे

Anand Mahindra Tweet on AJITDAS shoes: बता दे कि इस पोस्ट ने लोगों का बहुत ध्यान आकर्षित किया और यूजर्स से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने एडिडास की तरह एक और टी-शर्ट दिखलाई, जिसमें एडिडास की जगह कालीदास लिखा हुआ था। पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स मजाक में पोस्ट लिखने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘आदि का अर्थ है पहला, अजित का अर्थ है अजेय। कुछ संबंधित लगता है। एडिडास और अजीतदास चचेरे भाई होने चाहिए।’ एक यूजर ने पोस्ट को देखने के बाद लिखा, ‘शायद एडिडास का भाई कुंभ मेले में कहीं खो गया था, अब जाकर जूते के ब्रांड में मिले।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें