Post Office की किफायती स्कीम, हर रोज 167 रुपए जमा करने मिलेंगे 41 लाख.. देखिए विस्तृत जानकारी

Post Office की किफायती स्कीम, हर रोज 167 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 41 लाख.. देखिए विस्तृत जानकारी

Post Office की किफायती स्कीम, हर रोज 167 रुपए जमा करने मिलेंगे 41 लाख.. देखिए विस्तृत जानकारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : February 16, 2022/1:23 pm IST

Post Office Scheme: नई द‍िल्‍ली। पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम पर न‍िवेश करके आप लॉन्‍ग टर्म में लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इस स्‍कीम में निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्ष‍ित रहने के साथ ही आपका पैसा टैक्‍स फ्री होता है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

16 लाख रुपये की मैच्‍योर‍िटी के ल‍िए आपको रोजाना 167 रुपये यानी 5000 रुपये महीने का न‍िवेश करना होगा। यद‍ि आप हर महीने अपने पीपीएफ अकाउंट में 5,000 रुपये जमा करते हैं तो 15 साल की मैच्‍योरिटी पर आप 16 लाख रुपये से ज्‍यादा के माल‍िक हो जाएंगे।

कैसे बने 41 लाख?
पोस्‍ट ऑफिस की पीपीएफ स्‍कीम लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन की बेहतर स्‍कीम है। आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश PPF में करते हैं। इस ह‍िसाब से आपने सालाना 60,000 रुपये का न‍िवेश क‍िया। 5-5 साल के ब्‍लॉक में अकाउंट बढ़ाने पर यह जब 25 साल में मैच्‍योर होगा तो आपको 41।23 लाख रुपये म‍िलेंगे। इसमें आपका 15 लाख रुपये का न‍िवेश होगा, जबकि 26।23 लाख रुपये वेल्‍थ गेन होगा।

पढ़ें- एकाएक आसमान में उड़ रहे हजारों पक्षियां जमीन पर गिर पड़े.. आखिर हुआ क्या शोध जारी.. वीडियो वायरल

तिमाही आधार पर ब्‍याज दरों में होता है बदलाव
पीपीएफ (PPF) पर अभी सालाना 7।1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। आपके लिए 41 लाख का फंड बनाना आसान होगा। पीपीएफ में सालाना आधार पर कम्‍पाउंडिंग होती है। पीपीएफ अकाउंट में सरकार तिमाही आधार पर ब्‍याज दरों में बदलाव करती है। पीपीएफ अकाउंट की मेच्‍योरिटी 15 साल होती है। लेकिन अकाउंटहोल्‍डर इसे 5-5 साल के ब्‍लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ें- ‘अब राशि बेवफा निकली’, सोनम के बाद वायरल हुई नोट की ये तस्वीर

दरअसल पीपीएफ अकाउंट का लॉक-इन पीर‍ियड 15 साल का होता है। यद‍ि आप इसे 15 साल से ज्‍यादा के ल‍िए ऑपरेट करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको एक फॉर्म भरना होगा। 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आप PPF अकाउंट को नए कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपको 25 साल की गणना बता रहे हैं। इसके ल‍िए आपको दो बार 5-5 साल के ब्लॉक खाते को आगे बढ़ाना होगा।

पढ़ें- पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, इंतजार कीजिये, संजय राउत ने आखिर किसके लिए कह दी ये बात.. जानिए

अगर आप 16वें साल से 25वें साल तक 5 हजार रुपये महीने का कंट्रीब्‍यूशन जारी रखते हैं तो 25वें साल की मैच्‍योर‍िटी पर आपको 41 लाख रुपये का अमाउंट म‍िलेगा। गारंटीड रिटर्न वाली इस स्‍कीम में निवेशकों को कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है।

पढ़ें- बारिश के बाद भूस्खलन, बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अगर आप 16वें साल से 25वें साल तक 5 हजार रुपये महीने का कंट्रीब्‍यूशन जारी रखते हैं तो 25वें साल की मैच्‍योर‍िटी पर आपको 41 लाख रुपये का अमाउंट म‍िलेगा। गारंटीड रिटर्न वाली इस स्‍कीम में निवेशकों को कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है।