स्पोर्ट्स फुटवियर विनिर्माता मोचिको शूज का अधिग्रहण करेगी एजिलिटास स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स फुटवियर विनिर्माता मोचिको शूज का अधिग्रहण करेगी एजिलिटास स्पोर्ट्स

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) एजिलिटास स्पोर्ट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मोचिको शूज का अधिग्रहण करेगी। हालांकि, सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

एजिलिटास स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक अभिषेक गांगुली प्यूमा इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं।

एजिलिटास स्पोर्ट्स एक स्पोर्ट्सवियर (खेलने के लिए पहने जाने वाले) और एथलीजर (एथलीट के लिए) समाधान मंच है, वहीं मोचिको देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर विनिर्माता कंपनी है।

मोचिको के ग्राहकों में एडिडास, प्यूमा, न्यू बैलेंस, स्केचर्स, रीबॉक, एसिक्स, क्रॉक्स, डिकेथलॉन, क्लार्क्स और यूएस पोलो जैसे वैश्विक ब्रांड हैं। मोचिको इन कंपनियों की विनिर्माण साझेदार भी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय