एआई नौकरियां नहीं छीनेगा, लंबे और स्थिर करियर वाली हमारी पीढ़ी आखिरी: चंडोक
एआई नौकरियां नहीं छीनेगा, लंबे और स्थिर करियर वाली हमारी पीढ़ी आखिरी: चंडोक
मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) नौकरियां नहीं छीन पाएगी, बल्कि असली खतरा उन लोगों के लिए है जो नई चीजें सीखने से इनकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकियों को व्यापक रूप से अपनाने से कार्यों का विभाजन होगा।
चंडोक ने कहा, ‘हमारी पीढ़ी आखिरी है जो स्थिर और लंबी अवधि वाले करियर का आनंद लेगी।’
माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के दौरान अपने संबोधन में चंडोक ने कहा, ‘क्या एआई नौकरियां छीन लेगा? मेरा मानना है कि नहीं। एआई नौकरियां नहीं छीन पाएगा। यह नौकरियों का विश्लेषण करेगा और उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बांट देगा।’
उन्होंने कहा, ‘हम और आप आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास स्थिर और लंबी अवधि की नौकरियां होंगी…। हमारे बच्चे कई तरह के काम करेंगे।’’
लगातार सीखते रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए चंडोक ने कहा, ‘इस नए एआई युग में असली खतरा नौकरी छूटने का नहीं है। असली खतरा उन लोगों के लिए है जो सीखने से मना कर देते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम हर दिन अप्रासंगिकता के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध लड़ रहे हैं और हमें नई चीजें सीखते रहना चाहिए।’
चंडोक ने सीखने की तुलना ऑक्सीजन मास्क से की।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के निवासी की तरह कोई ऑक्सीजन मास्क का महत्व नहीं समझ सकता।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



