एआईएफआई ने विकास बजाज को अध्यक्ष नियुक्त किया

एआईएफआई ने विकास बजाज को अध्यक्ष नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) फॉर्जिंग उद्योग के संगठन एआईएफआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने विकास बजाज को 2020-2022 के लिये अध्यक्ष नियुक्त किया है।

एआईएफआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विकास बजाज गुरुग्राम स्थित बजाज मोटर्स के प्रबंध निदेशक हैं। उन्हें सितंबर में आयोजित एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में चुना गया। उन्होंने एस मुरलीशंकर का स्थान लिया।

उनके साथ यश जिनेन्द्र मुनोत को एसोसिएशन ऑफ फोर्जिंग इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एआईएफआई) का उपाध्यक्ष चुना गया।

एसोसिएशन का दावा है कि वह लगभग 250 उद्योग सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर