पीओके में वायुसेना की कार्रवाई, शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 239.67 अंक लुढ़का

पीओके में वायुसेना की कार्रवाई, शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 239.67 अंक लुढ़का

  •  
  • Publish Date - February 26, 2019 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई। पीओके में वायुसेना की कार्रवाई की खबरों के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली तेज हो गई। इसके चलते शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 239.67 अंक की गिरावट लेकर 35,973.71 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 44.80 अंक नीचे गिरकर 10,835.30 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 499.22 अंक लुढ़क कर 35,714.16 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन निचले स्तरों से 260 अंकों की रिकवरी हो गई। वहीं निफ्टी 10,729.30 तक फिसल गया था। कारोबारी जानकारों की मानें तो वायुसेना की कार्रवाई की खबरों के बाद निवेशकों ने बिकवाली तेज कर दी। लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी हुई, जिसके चलते नुकसान कम हुआ।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने कहा- 12 दिन तक देश शोक में था, 13वें दिन वायुसेना ने आतंकी शिविरों को नष्ट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

सेंसेक्स के टॉप लूजर की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस के शेयर रहे जबकि टॉप गेनर में जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, आईओसी, कोल इंडिया, टीसीएस के शेयर रहे।