बीजेपी ने कहा- 12 दिन तक देश शोक में था, 13वें दिन वायुसेना ने आतंकी शिविरों को नष्ट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि | BJP said For 12 days country was in mourning 13th day IAF destroyed terror camps

बीजेपी ने कहा- 12 दिन तक देश शोक में था, 13वें दिन वायुसेना ने आतंकी शिविरों को नष्ट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बीजेपी ने कहा- 12 दिन तक देश शोक में था, 13वें दिन वायुसेना ने आतंकी शिविरों को नष्ट कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 26, 2019/11:35 am IST

नई दिल्ली। बीजेपी ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद, राष्ट्र 12 दिनों के लिए शोक मना रहा था और 13 वें दिन हमारे बहादुर वायु सेना ने शहीद सैनिकों को पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करके वास्तविक श्रद्धांजलि दी है।

भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि राम माधव ने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है। यह प्रधानमंत्री की क्षमता है कि आज की कार्रवाई संभव हो पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने जिम्मेदारी पूर्वक काम किया है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह वायुसेना की बहुत बड़ी कार्रवाई  थी। सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है।

यह भी पढ़ें : टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को, भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव 

इस कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस की जिसमें विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि जैश ए मोहम्मद लगातार भारत में आत्मघाती हमले कर रहा था, जिसका जवाब दिया गया है।14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे।

 
Flowers