एयर इंडिया ने वीआरएस के लिए आवेदन की समयसीमा 31 मई तक बढ़ाई

एयर इंडिया ने वीआरएस के लिए आवेदन की समयसीमा 31 मई तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 10:24 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 10:24 PM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने उड़ान गतिविधियों से इतर कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत आवेदन करने की समयसीमा 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

एयरलाइन के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी ने सोमवार को एक आंतरिक सूचना में समयसीमा बढ़ाए जाने की जानकारी दी। इसके मुताबिक, वीआरएस के तहत पात्र कर्मचारी अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

एयर इंडिया प्रबंधन की तरफ से लाई गई वीआरएस योजना के लिए आवेदन की अवधि 30 अप्रैल को खत्म हो गई थी। इसके तहत कम-से-कम पांच साल की निर्बाध सेवा पूरी कर चुके और 40 साल से अधिक उम्र के गैर-उड़ान कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वीआरएस आवेदनों को स्वीकार करने और कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने का फैसला प्रबंधन का विवेकाधिकार बना रहेगा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय