एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर ए-350 विमान का परिचालन करेगी |

एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर ए-350 विमान का परिचालन करेगी

एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर ए-350 विमान का परिचालन करेगी

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 10:19 PM IST, Published Date : April 18, 2024/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर अपना ए-350 विमान का परिचालन करेगी। इसके साथ ही टाटा समूह की एयरलाइन द्वारा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए इस बड़े आकार के विमान (वाइड-बॉडी) का उपयोग शुरू किया जाएगा।

एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘विमान एआई 995/996 के रूप में परिचालन करते हुए प्रतिदिन शाम 08:45 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगा और रात 10:45 बजे दुबई पहुंचेगा।’’

वापसी उड़ान मध्य रात्रि 12:15 बजे दुबई से रवाना होगी और तड़के 04:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सभी स्थानीय समय हैं।

ए-350 विमान में बिजनेस में फुल-फ्लैट बेड के साथ 28 निजी सुइट्स, प्रीमियम इकोनॉमी में 24 सीटें और इकोनॉमी में 264 सीटें होंगी।

एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को शामिल किया है और इसकी बारीकियों को समझने और नियामकीय अनुपालन के लिए घरेलू मार्गो पर इसकी सेवायें ली जा रही हैं।

एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है और उनमें से चार उसके बेड़े में शामिल हैं।

एयर इंडिया फिलहाल पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है। इनमें से 32 उड़ानें दिल्ली से हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)