अजमेरा रियल्टी की बिक्री चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत घटी, वित्त वर्ष 2024-25 में छह प्रतिशत बढ़ी

अजमेरा रियल्टी की बिक्री चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत घटी, वित्त वर्ष 2024-25 में छह प्रतिशत बढ़ी

अजमेरा रियल्टी की बिक्री चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत घटी, वित्त वर्ष 2024-25 में छह प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: April 11, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: April 11, 2025 3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड की बिक्री बुकिंग जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 250 करोड़ रुपये रही। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में यह छह प्रतिशत बढ़कर 1,080 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग पिछले साल 2023-24 की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये रही थी।

अजमेरा रियल्टी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसकी बिक्री बुकिंग छह प्रतिशत बढ़कर 1,080 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,017 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक अच्छा वर्ष रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारी बिक्री बुकिंग (पिछले वित्त वर्ष में) 1,080 करोड़ रुपये रही हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, हमारी रणनीतिक परियोजना पेश हुई है और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप हमारे पोर्टफोलियो में बिक्री को गति मिली है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में