नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) पेंट बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत घटकर 91 करोड़ रुपये रहा।
कमजोर उपभोक्ता मांग के बीच बिक्री में कमी के कारण कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में यह गिरावट आई।
एक्जो नोबेल इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में उसे 114.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 995.1 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 1,036.3 करोड़ रुपये थी।
एक्जो नोबेल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में हमारे ‘बी2बी’ (कंपनियों के बीच) खंड ने अपनी वृद्धि जारी रखी, जबकि कमजोर उपभोक्ता मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण खुदरा क्षेत्र में नरमी रही। मुनाफे के दबाव के बावजूद, हमने दहाई अंक में लाभ बनाए रखी और वृद्धि को गति देने वाले उपायों में निवेश कायम रखा।’’
भाषा योगेश रमण
रमण