Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे प्रदेश में बंद रहेगा पेट्रोल पंप? सब्जी फल किराना सहित बाजार की सभी दुकानें रहेंगी बंद / Image Source: file
राउरकेला: Petrol Pump Close News ओडिशा ड्राइवर महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद से भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं। इतना ही नहीं ड्राइवर संघ की हड़ताल को निजी बसों के चालकों ने भी अपना समर्थन दिया है, जिसके के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवर महासंघ की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पेट्रोल पंपों में देखने को मिला है। हड़ताल के चलते तेल की सप्लाई बाधित हो गई है और कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।
Petrol Pump Close News मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा ड्राइवर महासंघ हड़ताल के चलते जहां एक ओर बसों के पहिए थम गए हैं तो दूसरी ओर पेट्रोल पंपों में इंधन की कमी हो गई है। ऐसे में कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं तो कई पंप बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर महासंघ ने मांग की है कि ऑटो ड्राइवरों को भी ओडिशा मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एंड वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में शामिल करना, ड्राइवर समुदाय की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना, 60 साल के बाद ड्राइवरों को भत्ता देना, हर 100 किलोमीटर पर पार्किंग, रेस्ट हाउस, शौचालय की व्यवस्था करना, इसके साथ ही ओडिशा के 70 फीसदी ड्राइवरों को ओडिशा की हर खदान और फैक्ट्री में काम करने का मौका देना, एक सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर्स दिवस घोषित करना और पुलिस विभाग के स्थान पर आरटीओ को कागजात की जांच का अधिकार देना शामिल है।
वहीं, दूसरी ओर संघ की ओर से राज्य सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रदर्शन तेज करने तथा मांगें पूरी नहीं होने तक यह आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है। इस आंदोलन के कारण सड़क पर बुधवार को भी केवल आमो बस ही चलती नजर आई, जबकि निजी बसों के पहिये थमे रहे। सरकारी बसें भी इक्का-दुक्का ही चलीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर सुंदरगढ़ जिला व राउरकेला महानगर निगम के अध्यक्ष रंजन कुमार विशोई ने कहा कि यह बेमियादी आंदोलन है। सरकार जब तक मांगें नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदाेलन से जनता को हो रही परेशानी में हमारी कोई भूमिका नहीं है, इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है।