एलायंस इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने आतुर ठक्कर को सीईओ किया नियुक्त
एलायंस इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने आतुर ठक्कर को सीईओ किया नियुक्त
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एलायंस इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड ने आतुर शशिकांत ठक्कर को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रधान अधिकारी नियुक्त किया है।
बीमा ब्रोकरेज कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि नेतृत्व बदलाव से कंपनी को वृद्धि के अगले चरण की योजना बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने अगले तीन वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये के प्रीमियम प्रबंधन का लक्ष्य रखा है।
नव नियुक्त सीईओ ठक्कर ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2024-25 को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के प्रबंधित प्रीमियम के साथ समाप्त किया और वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक प्रबंधित प्रीमियम को 2,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हमारा ध्यान एलायंस को एक अग्रणी, भविष्य के लिए तैयार बीमा वितरण कंपनी के रूप में मजबूत करने पर है जो हमारे ग्राहकों, भागीदारों और हितधारकों को निरंतर मूल्य प्रदान करे।’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


